राष्ट्रीय अध्यक्ष से पहले चुने जाएंगे यूपी-मध्य प्रदेश और गुजरात समेत पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी में मंथन तेज

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. इन राज्यों के नए अध्यक्ष के लिए नाम पर मंथन तेज हो गया है.

Advertisement
जेपी नड्डा, अमित शाह जेपी नड्डा, अमित शाह

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष का चुनाव जनवरी महीने तक होना था. आधा अप्रैल भी निकल गया लेकिन पार्टी को अब भी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार है. बीजेपी अध्यक्ष चुनाव में हुई इतनी देरी के बाद अब पार्टी नेतृत्व अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए एक्टिव मोड में आ गया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद अब यह माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष चुनाव में हो रही देरी के पीछे प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की लंबित प्रक्रिया है.

Advertisement

बीजेपी के अपने संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में निर्वाचन जरूरी है. इन राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव होना जरूरी है. मनोनयन के माध्यम से अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जा सकती. अभी तक 14 राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने के लिए पांच प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव अभी होना बाकी है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में क्यों हो रही देरी? ये दो राज्य हैं कारण, संगठन और सरकार में बड़े बदलाव की तैयारी

बताया जाता है कि बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक में पांच बड़े राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम पर मंथन हुआ. जिन पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम पर मंथन हुआ, उनमें यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा शामिल हैं. माना जा रहा है कि बड़े राज्यों में अध्यक्षों का नाम जल्दी ही तय हो जाएगा. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव क्यों अटका? संगठन में क्या होने जा रहे बदलाव... मोदी मंत्रिमंडल में भी फेरबदल की तैयारी!

पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही हलचलों के बीच पीएम मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा स्थगित कर दिया गया है. पीएम मोदी 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर दौरे पर जाने वाले थे. पीएम को बहुप्रतीक्षित श्रीनगर-कटरा वंदे भारत रेल सेवा और उधमपुर-कटरा-बनिहाल-श्रीनगर रेल लिंक परियोजना का लोकार्पण करना था. पीएम मोदी के दौरे का यह कार्यक्रम खराब मौसम और भारी बारिश के अलर्ट की वजह से स्थगित किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement