दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के बाद मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. दवा कंपनी Dolo ने डॉक्टरों को 1000 करोड़ रुपये की कथित घूस देने के आरोपों पर सफाई दी है. इसके अलावा आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है. जम्मू कश्मीर में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण मां वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा रोक दी गई थी, जो शनिवार सुबह फिर से शुरू कर दी गई है. वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनके भाई दीपू ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
मनीष सिसोदिया आरोपी नंबर 1, दिल्ली में शराब घोटाले के ये हैं 15 किरदार, जानिए अब तक के अपडेट्स
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में करीब 14 घंटे छापेमारी की. शुक्रवार सुबह शुरू हुई सीबीआई की रेड देर रात तक चली. इस दौरान सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए. इसके बाद जांच एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली. इसमें उन्हें मुख्य आरोपी के तौर पर पेश किया गया है.
Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग फिर शुरू, कटरा में भारी बारिश के कारण करना पड़ा था बंद
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शनिवार सुबह एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है.
परिवार की ओर से लगातार राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आ रहा है. राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भाई आईसीयू में हैं लेकिन आप सभी की दुआएं काम कर रही हैं.
'Dolo पर FIR दर्ज नहीं हुई है', डॉक्टरों पर 1000 करोड़ खर्च करने के आरोप पर कंपनी के VP ने दी सफाई
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के बाद डोलो-650 (Dolo 650) की निर्माता कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन जयराज गोविंदराजू ने मामले में सफाई दी है. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि कंपनी पर लगे आरोपों के संबंध में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें लगे सभी आरोप निराधार हैं.
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (20 अगस्त) हरारे में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. अब केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस दूसरे मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
aajtak.in