Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 2 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) इंचार्ज हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं. 2 मई से 4 मई के बीच पीएम मोदी को जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जाएंगे.

Advertisement
सोनिया गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) इंचार्ज हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं. 2 मई से 4 मई के बीच पीएम मोदी को जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जाएंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कल मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'सिद्धू पार्टी से ऊपर नहीं, अब एक्शन जरूरी', पंजाब कांग्रेस प्रभारी की सोनिया गांधी को चिट्ठी

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) इंचार्ज हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिद्धू पार्टी से ऊपर नहीं हैं और अब उनके खिलाफ एक्शन जरूरी हो गया है. चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियां और लगातार बयानबाजी को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है. हरीश चौधरी ने इंडिया टुडे-आज तक को बताया कि यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है. 

जर्मन चांसलर से मिले पीएम मोदी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं. 2 मई से 4 मई के बीच पीएम मोदी को जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जाएंगे. तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और बातचीत कर उत्साह बढ़ाया. पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात करने के लिए चांसलरी पहुंचे हैं.
 

Advertisement

महाराष्ट्रः राज ठाकरे ने कैंसिल किया कल मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का प्लान

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों के सामने से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी. वहीं रविवार को उन्होंने औरंगाबाद रैली में कहा था कि सभी लोग खुशी से ईद मनाएं, लेकिन वह 4 मई को किसी की नहीं सुनेंगे. लेकिन अब राज ठाकरे का बयान आया है. इसमें उन्होंने कल मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है.
 

प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद गर्मायी बिहार की राजनीति, BJP ने कहा- उनका रोल वोटकटवा का

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) के ट्वीट के बाद बिहार राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें पावर ब्रोकर कहा है तो जनता दल यूनाइडेट (JDU) ने भी प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. दरअसल, प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि अब मुद्दों और 'जन सुराज' के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता तक जाने का समय आ गया है. 

महाराष्ट्रः नवनीत राणा को आज नहीं मिली बेल, अब 4 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला

सांसद नवनीत राणा की ओर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद राणा दंपति को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. मसलन, राणा दंपत्ति की जमानत पर कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement