पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने कहा है कि आज हमारी सेना और मोदी सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब देकर ये साबित कर दिया है कि अब पाकिस्तान को भी उस दर्द का एहसास हुआ है जो 27 भारतीय परिवारों ने झेला.
हिमांशी ने 22 अप्रैल की उस खौफनाक रात को याद करते हुए बताया कि जब हमला हुआ, तब उनकी शादी को सिर्फ 6 दिन हुए थे. उन्होंने आतंकियों से रहम की अपील की थी. लेकिन आतंकियों ने कहा, इसका जवाब मोदी जी से लेना. आज सेना और मोदी सरकार ने उसी का जवाब दे दिया.
मोदी सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया
हमें खुशी है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया गया, साथ ही हिमांशी ने कहा कि दुख भी है कि अब विनय और बाकी 26 भारतीय हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने उस कायराना हमले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है. हालांकि, उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया और उन्हें लेकर अभद्र टिप्पणियां की गईं, जिससे वह बहुत आहत हैं.
हिमांशी ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने दो घंटे तक अकेले युद्ध लड़ा और उनके साथ 26 और महिलाएं भी थीं, जिन्हें उम्मीद थी कि सरकार और सेना उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाएगी. आज की इस सर्जिकल एक्शन ने पूरे देश का सिर ऊंचा कर दिया है.
हिमांशी नरवाल ने कहा भारतीय सेना पर गर्व
बता दें, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल हनीमून मनाने पहलगाम गए थे. आतंकी हमले में पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. विनय करनाल शहर के सेक्टर सेक्टर 7 के रहने वाले थे. 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, 18 अप्रैल को रिसेप्शन और 22 अप्रैल को विनय नरवाल की हत्या कर दी गई थी.
नीरज वशिष्ठ