Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में वकालत करेंगी कुनिका, विवादों में घिरे अमाल मलिक ने ली एंट्री, सलमान को हुई चिंता

बिग बॉस 19 की संसद लग चुकी है, सलमान खान इसकी कमान संभालेंगे, लेकिन फैसला घरवाले लेंगे. इस बार ये 'डेमोक्रेजी' दर्शकों को कितना क्रेजी करती है ये तो देखना दिलचस्प होगी ही. फिर ऐसा भी पहली बार हो रहा है जब शो हर साल के अपने तय शेड्यूल अक्टूबर महीने से खिसक कर अगस्त से शुरू हो रहा है.

Advertisement
सलमान को सताई अमाल की चिंता (Photo: Screengrab) सलमान को सताई अमाल की चिंता (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

Bigg Boss 19: टीवी की दुनिया के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी 24 अगस्त 2025 को धूमधाम से हुआ. सलमान खान अपने दबंग अंदाज में शो को होस्ट करने की शुरुआत की. और नए थीम 'घरवालों की सरकार' के ट्विस्ट के साथ खेल की शुरुआत की. शो का प्रीमियर JioHotstar पर रात 9 बजे स्ट्रीम हुआ करेगा, जबकि कलर्स टीवी पर यही एपिसोड रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. 

Advertisement

इस सीजन में कई फेमस सेलेब्रिटीज और नए चेहरे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, और सलमान की धमाकेदार एंट्री, सेलेब्स का डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स का चयन प्रीमियर एपिसोड को बेहद खास बना रहा है.

विवादों में रहे अमाल की एंट्री

फैमिली से मदभेद को लेकर चर्चा में रहे सिंगर-कम्पोजर अमाल मलिक की भी घर में एंट्री हो चुकी है. उन्होंने रोमांटिक गाना 'कौन तुझे यूं चाहेगा' गा कर शो में एंट्री ली. इसी के साथ वो बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले आखिरी कंटेस्टेंट बने. अमाल को देखकर सलमान थोड़े शॉक्ड नजर आए, और कहा कि मुझे नहीं लगा था आप इस घर में एंट्री लोगे क्योंकि आपके गाने अच्छे चल रहे हैं. लेकिन साथ ही चेता भी दिया कि मैं भले ही आपको जानता हूं लेकिन यहां मैं आपको नहीं जानता. सलमान ने साथ ही बताया कि उन्हें डर भी लग रहा है कि वो अंदर क्या करेंगे? क्योंकि ये जितना अच्छा गाते हैं उतने ही अच्छे राग भी खोल देते हैं. 

Advertisement

सलमान की बात को समझते हुए अमाल ने अपनी कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि हो जाती है गलती भाई. 

अमाल मलिक

अमाल ने बताया कि उन्हें डर है कि जब बाथरूम साफ करेंगे तो लोग उन्हें देखेंगे. मैं बिल्कुल तैयारी के साथ नहीं आया हूं. मुझे कॉफी, चाय और अंडे उबालने भी अच्छे से नहीं आते. लेकिन कोई सिखाए तो मैं कोशिश जरूर करूंगा. मैंने खुद के घर में कुछ नहीं किया है. मेरी मेडिकल कंडीशन है कि मैं जोर से खर्राटे लेता हूं. मैं फिलहाल सिंगल हूं, बड़ी उम्मीदें थी कि वो प्यार लौटेगा लेकिन आया नहीं.

साथ ही अपने विवादों के बारे में इनडायरेक्ट्ली बात करते हुए बताया कि मैंने एक पोस्ट किया था कि मैं डिप्रेस्ड हूं. मम्मी-पापा बहुत दुखी भी हुए थे. मेरे दिमाग में चीजें चलती रहती हैं. मैं स्लीप वॉकिंग के साथ स्लीप टॉकिंग भी करता रहता हूं. कई बार गालियां दे देता हूं. मैं कई बार भटक जाता हूं.

शहबाज-मृदुल ने कौन जीता बाजी?

अब वो घड़ी आई जब बिग बॉस को उसका फाइनल कंटेस्टेंट मिला. जो पोल बिग बॉस ने मृदुल और शहबाज के बीच शुरू किया था, उसका फैसला आया. सलमान ने पूरी सनसनी क्रिएट करते हुए बताया कि इस पोल के विनर मृदुल हैं. इसी के साथ कुनिका संग मृदुल की घर में एंट्री हुई और शहबाज को वापस जाना पड़ा.

Advertisement
मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा

घर की आवाज बनेंगी कुनिका

सलमान ने कुनिका सदानंद के बारे में बताया कि हमने साथ में बहुत काम किया लेकिन फिर एक दिन इन्होंने डिसाइड किया कि ये शोबिज छोड़ देंगी. सलमान के पूछने पर कि आप कर क्या रही थीं तो कुनिका ने बताया कि उन्होंने वकालत की पढ़ाई की. सोशल एक्टिविस्ट बनीं. कुनिका ने बताया कि वो क्रिमिनल केसेज भी देखती हैं. वो अक्सर गलत के खिलाफ आवाज उठाने में बिलीव करती हैं. अपने लिए भी और बाकी लोगों के लिए भी. बिग बॉस के घर में भी वो यही करने वाली हैं. 

सलमान ने दावा करते हुए कहा कि मैं इन्हें तकरीबन 20 साल बाद देख रहा हूं और ये घर में तूफान मचा देंगी. इन्होंने बहुत निगेटिव रोल्स निभाए हैं, लेकिन इनमें एक भी निगेटिव बोन्स नहीं हैं. ये घर में गलत नहीं सहेंगी.

कुनिका संग सलमान

बिग बॉस में भोजपुरी एक्ट्रेस लगाया तड़का

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर एंट्री ली. उनका डांस को सलमान भी एंजॉय करते दिखे. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके एक वीडियो पर 400-500 मिलियन व्यूज आ ही जाते हैं.

प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी

एक्ट्रेस फरहाना को मिली थी धमकियां

लैला मजनू फिल्म फेम फरहाना भट्ट का इंट्रोडक्शन उनकी दर्दभरी कहानी से हुई. जब छोटी-सी उम्र में उन्हें उनके पिता ने छोड़ दिया, फिर उन्हें अपना घर चलाने के लिए काम करना पड़ा. पर रिश्तेदारों ने उन्हें खूब ताने दिए. फरहाना ने बताया कि क्योंकि वो एक्टिविस्ट भी हैं तो उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

Advertisement

कॉमेडियन ने बताई अपनी कहानी

स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने आते ही बताया कि मेरी हालत बिग बॉस की तरह ही थी. क्योंकि शक्ल से मुझे कोई नहीं जानता था, बस आवाज फेमस थी. क्योंकि मैं पहले रेडियो जॉकी था. लेकिन जब मुझे बिग बॉस ऑफर हुआ तो मां-बाप खुश हो गए क्योंकि अब वो मुझे म्यूट कर सकते हैं. ये तो थी मजाक की बात लेकिन उन्होंने आगे बताया कि सब बेहद खुश हैं. आपके साथ खड़ा देख पेरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.

गौरव की शाहरुख स्टाइल एंट्री

अनुपमा शो फेम गौरव खन्ना ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर एंट्री ली. वो हाल ही में सेलेब्रिटी मास्टर शेफ विनर रह चुके हैं. सलमान ने भी गौरव को दुनियाभर की मम्मी का फेवरेट बेटा और दामाद कहकर इंट्रोड्यूस कराया. गौरव के बाद दसवीं कंटेस्टेंट नतालिया पोलैंड बनीं. उन्होंने अपनी भाषा में कई मजेदार बातें कीं. साथ ही बताया कि उन्हें थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है. बाकी हिंदी सिखाने की जिम्मेदारी सलमान ने गौरव को दी.

गौरव खन्ना संग नतालिया पोलैंड

तीन कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री

मल्टीपल ब्यूटी पेजेंट विनर नेहल चुडासमा के साथ अभिषेक बजाज और बशीर अली उर्फ बॉब की एंट्री हुई. जहां दो मेल कंटेस्टेंट्स के बीच बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटीशन हुआ. इन्हें नेहल ने जज किया. तीनों के बीच तल्खी अभी से महसूस की जा सकती है.

Advertisement
अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा, बशीर अली की एंट्री

इस जोड़ी की वजह से शो देखेंगे करोड़ों लोग?

शो में सोशल मीडिया की पॉपुलर जोड़ी आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की भी एंट्री हो चुकी है. आते ही कपल ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि वो सालों से साथ काम कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके वो अपने रिलेशनशिप को लेकर श्योर नहीं हो पाए हैं. नगमा ने कहा कि उनका अभी टेस्ट ड्राइव चल रहा है.

नगमा मिराजकर और आवेज दरबार

शाहरुख खान की हुई एंट्री?

शो के बीच में फन एलिमेंट्स भी देखने को मिले जब डुप्लीकेट शाहरुख खान ने एंट्री ली. उनका एक्ट देख सलमान अपनी हंसी रोक नहीं पाए. नकली शाहरुख ने पठान के डायलॉग्स भी कहे. 

लड़का पटाकर काम आसान करेंगे तान्या?

तान्या मित्तल की तीसरी एंट्री हुई, आते ही उन्हें इस बात का झटका लग गया कि अपने साथ लाए एन्टूराज को बाहर ही रोक दिया गया. तान्या को प्रिंसेस ट्रीटमेंट की आदत है. सलमान ने उनके रील्स दिखाए और खूब फन किया. तान्या की घर में एंट्री से पहले उनकी एक ख्वाहिश भी पूरी की गई. उन्हें उनके चांदी की गिलास और प्लेट दे दी गई. सलमान ने छेड़ते हुए कहा कि ये तो मिल गया पानी मिलेगा की नहीं. तो तान्या ने कहा कि कोई नहीं 2-4 लड़के भी पटा लूंगी, इतनी भी कमजोर नहीं हूं. 

Advertisement
जीशान कादरी के साथ तान्या मित्तल

गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर की सेकेंड एंट्री

गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले और इसकी कहानी लिखने वाले एक्टर की सेकेंड एंट्री हो चुकी है. आते ही सलमान ने उन्हें चेता दिया कि जब तक वो उन्हें घर के अंदर रोता, लड़ता नहीं देख लेते, उन्हें चैन नहीं मिलेगा.

जीशान कादरी संग सलमान खान

अशनूर कौर की फर्स्ट एंट्री

बिग बॉस 19 के घर में पहली एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर ने आते ही अपना कॉन्फिडेंस शो किया. उन्होंने बताया कि वो शो की हिस्ट्री में पहली यंगेस्ट विनर बनना चाहती हैं. 

अशनूर कौर

सलमान ने किया घर का दौरा

बिग बॉस ने दिखाई घर की रणभूमि, सलमान के पूछने पर कि इसमें फर्क क्या है? बताया गया कि इस बार घरवाले ही तय करेंगे कि इस रणभूमि की डोर पकड़ना है या छोड़ना है. साथ ही बताया कि घरवालों के बैठने की जगह में भी बदलाव है. हर बार जहां उन्हें बैठाकर समझाया जाता है, इस बार उन्हें खुद ही अपनी उलझनों को सुलझाना होगा. कोई समझाइश नहीं दी जाएगी. वहीं रसोईघर में भी कुछ नया होगा. बिग बॉस ने बताया कि इस बार किसी कंटेस्टेंट को कोई सुझाव नहीं दिया जाएगा. सलमान ने बेडरूम की भी झलक दिखाई. 

Advertisement

इसके बाद सलमान ने धुआंधार परफॉर्मेंस दी और अपने सिग्नेचर स्टाइल में शुरुआत की.

बिग बॉस के घर में सलमान खान (स्क्रीन शॉट)

शहबाज मृदुल में किसकी होगी जीत?

बिग बॉस ने इस बार शो की शुरुआत से पहले ही एक पोल ऑर्गनाइज किया था, जहांं मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा में से फैंस को किसी एक को चुनना था. इस पोल में किसकी जीत हुई है इसका फैसला जल्द ही होगा. नए प्रोमो में जहां मृदुल बेहद कॉन्फिडेंट दिखे वहीं शहबाज थोड़े नर्वस नजर आए. हालांकि कहा जा रहा है कि शो में दोनों ही बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे. 

 

अशनूर कौर की हुई एंट्री?

नए प्रोमो में मेकर्स ने पहचान कौन का गेम खेलते हुए एक और कंटेस्टेंट की झलक दिखाई. फैंस इस नए चेहरे को अशनूर कौर बता रहे हैं. बता दें, अशनूर टीवी का फेमस चेहरा है. वो चाइल्ड एक्ट्रेस रही हैं. अशनूर हाल ही में सुमन इंदौरी शो में नजर आई थीं.

उर्फी की एक्स-बॉयफ्रेंड से होगी मुलाकात?

ग्रैंड प्रीमियर पर बिग बॉस ओटीटी 1 के कंटेस्टेंट्स उर्फी जावेद और प्रतीक सहजपाल की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी. दोनों एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं. 

 

शो में मुनव्वर फारुकी की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. जहां वो महफिल सजाते दिखेंगे. इसका प्रोमो भी सामने आया.

कैसा दिखता है बिग बॉस 19 का घर?

बिग बॉस 19 का घर इस बार 'Cabin in the woods' थीम यानी जंगल के बीच केबिन जैसी खूबसूरती के साथ सजाया गया है. घर की एंट्री पर लकड़ी का टेक्सचर और ग्रैंड डिजाइन देखने को मिलता है, जो वाइल्ड और अडवेंचरस फील देता है. बाहर का गार्डन खुला मैदान जैसा है, जहां टास्क होते हैं और पेड़ जैसी आर्टिफिशयल बनावट, विगवाम स्टाइल सीटिंग और जर्नी का एहसास दिलाने वाले साजों-सामान लगे हैं.

लिविंग रूम बोल्ड कलर और एनिमल इंस्पायर्ड डेकोर से सजा है. यहां भालू, पक्षियों की मूर्तियां और बुल हेड जैसी आभूषणें हैं. किचन एरिया ब्राइट कलर्स में छोटा लेकिन कॉम्पैक्ट है, जिससे घरवालों के बीच क्लोज इंटरेक्शन जरूरी हो जाता है. खासतौर से इस बार एक असेंबली रूम पेश किया गया है. यहां कंटेस्टेंट्स डिबेट और डिस्कशन के लिए मिलेंगे, जिसके जरिए गवर्नमेंट थीम को स्टाइलिश अंदाज में पेश किया गया है.

बेडरूम में सिर्फ डबल बेड हैं और एक बड़ा बेड भी, जिससे बॉन्डिंग या तकरार के नए समीकरण बनेंगे. बाथरूम एरिया में कलरफुल वॉलपेपर और नया कलर पैलेट शामिल है, जो इसे ताजगी देता है. कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का घर जंगल की सादगी और राजनीति की चालाकी को जोड़ता है, और हर कोना शो के हर ट्विस्ट को दर्शाता है.

कौन हैं बिग बॉस 19 के 17 फाइनल कंटेस्टेंट्स?

फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 में फाइनल हुए 17 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, जीशान कादरी, बशीर अली, अभिषेक बजाज, अतुल किशन, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, नटैला पोलैंड, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा शामिल हैं. आवेज और नगमा के नाम पर तो मुहर लग चुकी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल का नाम हटा दिया गया था लेकिन अब इस प्रोमो से साफ होता है कि वो शो का हिस्सा हैं. 

घरवाले लेंगे फैसले, मचेगी भसड़?

मालूम हो कि आज से वो घड़ी आ पहुंची है जिसका इंतजार हर दिल ने अपनी धड़कनों में बसा रखा था- बिग बॉस का आगाज! जैसे ही घर के दरवाजे खुलेंगे, सपनों और साजिशों का नया सफर शुरू होगा. चमचमाती लाइटों, रहस्यमयी नियमों और चौंकाने वाले मोड़ों से सजा ये मंच एक ऐसी दुनिया रचने वाला है. जहां दोस्ती पल में दुश्मनी में बदल सकती है और सुरक्षाओं की जगह ले सकती है रणनीतियां. हर कोना, हर नजर, हर शब्द अब बनेगा कहानी का मोड़. तैयार हो जाइए, क्योंकि अब से शुरु होने वाला है असली खेल, जहां सिर्फ टिकेगा वही… जो निभा पाएगा बिग बॉस का असली इम्तिहान!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement