प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जो इंसान की जिंदगी को खुशियों से गुलजार कर देता है. एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी एक बार फिर प्यार के खूबसूरत एहसास को महसूस कर रही हैं. जी हां, रितेश संग अलग होने के बाद राखी को आदिल खान दुर्रानी में एक नया हमसफर मिल गया है. आदिल का साथ पाकर राखी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर मीडिया संग बातचीत तक, राखी सावंत खुलेआम आदिल के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. राखी सावंत ने ये ऐलान कर दिया है कि आदिल खान दुर्रानी उनके नए बॉयफ्रेंड हैं और वो उनसे बहुत प्यार करती हैं.
राखी सावंत के नए बॉयफ्रेंड आदिल की चर्चा हर जगह हो रही है. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर आदिल खान कौन हैं और क्या करते हैं? आपके इस सवाल का जवाब भी राखी सावंत ने खुद ही दे दिया है. पैपराजी संग बातचीत में राखी ने बताया कि आदिल खान एक बिजनेस मैन हैं और उनका कार का बिजनेस है. इसके अलावा भी आदिल के कई दूसरे बिजनेस हैं.
अपनी नई BMW गाड़ी के बारे में बात करते हुए राखी बताती हैं कि उन्हें इतनी महंगी लग्जरी कार आदिल ने ही दी है. राखी कहती हैं- ये कार इन्होंने ही तो दी है. मेरे स्वीटहार्ट ने दी है कार. राखी आगे कहती हैं- इनका (आदिल) का कार का बहुत बड़ा बिजनेस है. इनके कई दूसरे बिजनेस भी हैं.
गाड़ियों के शौकीन हैं राखी के बॉयफ्रेंड
राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल गाड़ियों के काफी शौकीन हैं. इसका अंदाजा आपको उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर हो जाएगा. आदिल ने कई अलग अलग गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
आदिल ने जिम से भी कई सारे वीडियो और फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि राखी के बॉयफ्रेंड आदिल एक बिजनेसमैन होने के साथ एक फिटनेस फ्रीक भी हैं.
सबसे खास बात ये है कि बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने से पहले ही राखी को नया बॉयफ्रेंड मिल गया है. पिछले सीजन में राखी ने अपने पति रितेश संग एंट्री करके अपनी शादी की हकीकत को दुनिया के सामने रखा था और इस बार बिग बॉस 16 शुरू होने से पहले ही राखी को आदिल मिल गए हैं.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बिग बॉस के नए सीजन में भी राखी सावंत अपने नए पार्टनर संग एंट्री करके शो को स्पाइसी बनाती हैं या नहीं.
(Photos: Instagram)