बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने लुक्स और आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. अपनी फैशन चॉइस से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर गजब अंदाज में नजर आई हैं.
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरें में उर्फी कमाल की हॉट पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उर्फी की यह ड्रेस काफी बोहो वाइब्स दे रही है.
डीप नेकलाइन और थाई हाई स्लिट वाले ड्रेस में उर्फी जावेद कमाल लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने हॉट पिंक कलर का दुपट्टा भी कैरी किया है. फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने बताया कि वह अपने जन्मदिन के लिए काफी उत्साहित हैं.
उर्फी ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, ''मेरा जन्मदिन आ रहा है. मुझे वैसे तो जन्मदिन को लेकर खास उत्साह नहीं होता. लेकिन इस बार मैं 25 की होने वाली हूं. और किसका जन्मदिन अक्टूबर में आता है? क्या आप भी मेरी तरह तुला राशि वाले हैं?''
उर्फी जावेद ने पिछले दिनों अपने एयरपोर्ट लुक्स से सुर्खियां बटोरी थीं. उर्फी को ब्रा फ्लॉन्ट करते, मोज़े की बनी ब्रा पहने, आधी कटी टी-शर्ट और बिना बटन लगी पैंट पहने एयरपोर्ट पर देखा गया है.
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने लुक्स और DIY वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही नए नए ट्रेंड्स में भी अपना हाथ आजमाती हैं. अक्सर उनके पोस्ट वायरल भी होते हैं.
बिग बॉस की बात करें तो शो के ओटीटी वर्जन में उर्फी जावेद ने शिरकत की थी. हालांकि वह कुछ ही समय में घर से बाहर हो गईं. शो में जीशान खान के साथ उर्फी का कनेक्शन बना था.
फोटो सोर्स: उर्फी जावेद ऑफिशियल इंस्टाग्राम