टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को देखकर लगता है कि उम्र महज एक नंबर है. जब बात आती है स्टाइल और ग्लैमरस की तो वो अपनी 24 साल की बेटी पलक तिवारी तक को इसमें टक्कर देती नजर आती हैं.
हाल ही में 'कसौटी जिंदगी की' स्टार एक्ट्रेस श्वेता ने खुद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फैन्स इन्हें बॉडीकॉन ड्रेस में देखकर हैरान हो रहे हैं.
इस बॉडीकॉन ड्रेस में श्वेता अपने परफेक्ट टोन्स कर्व्स काफी कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने मिनिमल जूलरी के साथ कैरी किया है.
श्वेता की स्माइल बता रही हैं कि वो खुद में कितना आत्मविश्वास महसूस कर रही हैं. चेहरे पर ही काफी नूर दिख रहा है. फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या आप लोग इसके लिए तैयार हैं?
श्वेता की फोटोज देखकर फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप दिलों की रानी हैं. एक और फैन ने लिखा- टाइमलेस ब्यूटी हो तो ऐसी.
एक तीसरे फैन ने लिखा- श्वेता वाकई में फिटनेस क्वीन हैं. अगर किसी को भी फैशन के बारे में टिप्स लेनी हो तो इनसे ली जा सकती हैं.
बता दें कि श्वेता जल्द ही 'डू यू वन्ना पार्टनर' में नजर आने वाली हैं. इसमें इनके साथ तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी भी लीड रोल्स में नजर आ रही हैं.
फिल्म में श्वेता काफी सख्त और अब्यूसिव भाषा का इस्तेमाल करती भी नजर आएंगी. इसके लिए श्वेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि उन्होंने जब-जब फिल्म में ऐसा किया वो अपसेट हो गईं.