बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों वेकेशन पर हैं. वे अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव में क्वाॉलिटी टाइम बिता रही हैं. उनके मालदीव जाने का मकसद अभिनव शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करना था. सोशल मीडिया पर रुबीना और अभिनव मालदीव ट्रिप की तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे हैं.
रुबीना का मालदीव में ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वे अपनी टोन्ड बॉडी और गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में रुबीना परफेक्ट वेकेशन वाइब्स दे रही हैं. उन्होंने यैलो बिकिनी टॉप, मल्टीकलर राउंड हैट और ग्रे कलर की थाई स्लिट स्कर्ट पहनी है. रुबीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
एक तस्वीर में रुबीना समंदर किनारे रिलैक्स करती हुई दिखीं. हैट से उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ है. रुबीना की इन तस्वीरों पर फैंस लव और फायर इमोजी बना रहे हैं. रुबीना की ये तस्वीरें फैंस को भी वेकेशन के लिए मोटिवेट कर रही हैं.
रुबीना ने समदंर किनारे बिकिनी पहन कैंडिड पोज दिए हैं. पिंक कलर की बिकिनी में वे स्टनिंग नजर आ रही हैं. रुबीना तस्वीरों में नो मेकअप लुक में दिखीं.
रुबीना और अभिनव ने साथ में कई तस्वीरें साझा की हैं. रुबीना का मालदीव में शानदार वेलकम हुआ था. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने बेड पर की गई डेकोरेशन को दिखाया था.
इससे पहले रुबीना ने थाई हाई स्लिट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में फोटोज शेयर की थीं. इस आउटफिट में रुबीना परफेक्ट बीच लुक में नजर आईं. रुबीना को कॉम्पलिमेंट करते हुए अभिनव ने ब्लू कलर की फ्लोरल शर्ट और बॉक्सर पहने थे.
रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे फ्री हैं. उनका शो शक्ति ऑफएयर हो गया है. शूटिंग खत्म होने के बाद एक्ट्रेस वेकेशन पर निकली हैं. मालदीव से पहले रुबीना पति और दोस्तों संग वेकेशन पर केरल गई थीं.
PHOTOS: Rubina Dilaik Instagram