Advertisement

टीवी

KBC: करोड़पति बनने के बाद इतनी सारी धनराशि का क्या करेंगी नाजिया? दिया ये जवाब

aajtak.in
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • 1/7

कौन बनेगा करोड़पति की इस सीजन की पहली करोड़पति बनीं नाजिया नसीम ने बताया वह कॉलेज के दिनों से ही इस शो में आने की कोशिशें किया करती थीं. उन्होंने बताया कि वह किस तरह लैंडलाइन फोन से कॉल करके अपनी किस्मत आजमाया करती थीं. नाजिया ने बताया कि जीती गई धनराशि को खर्च करने के बारे में उनकी क्या प्लानिंग्स हैं.

  • 2/7

नाजिया ने कहा, "अब तक मैंने कुछ भी प्लान नहीं किया है क्योंकि ये बहुत बड़ी धनराशि है और इसे खर्च करने के लिए प्लानिंग की जरूरत होगी."

  • 3/7

पेशे से एक ग्रुप मैनेजर नाजिया ने कहा- हम एक परिवार होने के नाते साथ में बैठकर इस बारे में विचार करेंगे. लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता मेरे माता-पिता और मेरा बच्चा है.

Advertisement
  • 4/7

नाजिया नसीम ने कहा, "मैं एक त्वरित रिएक्शन के तौर पर इसे खर्च नहीं करना चाहती हूं. एक परिवार के तौर पर हम परिवार के साथ बैठकर इस बारे में फैसला लेंगे."

  • 5/7

"हम कुछ पैसा उम्रदराज हो रहे हमारे माता पिता और इन लॉज की मेडिकल जरूरतों पर खर्च करेंगे. मेरा बेटा एक सॉकर प्लेयर बनने की तैयारी कर रहा है, तो मैं देखूंगी कि उसे सॉकर की कोचिंग मिल सके और वह अपने सपने पूरे कर पाए."

  • 6/7

नाजिया ने कहा कि इन सारी चीजों के अलावा जाहिर तौर पर काफी सारा पैसा चैरिटी में भी जाएगा. इन चीजों को प्लान किया जाना पड़ेगा ताकि सही मात्रा में पैसा सही जगह पर पहुंच सके.

Advertisement
  • 7/7

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement