Advertisement

टीवी

Ganesh Chaturthi 2025: छोटे पर्दे के वो 7 बड़े सितारे, जिन्होंने गणपति के किरदार में डाल दी जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST
  • 1/8

गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त से देशभर में मनाया जाएगा. गणेश भगवान जितने लोगों के प्रिय हैं उतने ही इनके शोज भी फैंस के बीच पॉपुलर होते हैं. छोटे पर्दे पर कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने गणपति की भूमिका को निभाकर इसमें जान डाल दी. इन एक्टर्स को आज भी याद किया जाता है. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.

  • 2/8

पॉपुलर टीवी शो 'गणेश लीला' में आकाश नायर ने भगवान गणेश का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने बेस्ट ऑफ लक निक्की जैसे शोज भी किए.

  • 3/8

स्वराज येलवे ने मराठी शो 'गणपती बापा मोरया' में भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी. उनके निभाए किरदार को आज भी याद किया जाता है.

Advertisement
  • 4/8

'देवों के देव महादेव' ने मोहित रैना को भगवान शिव की भूमिका में पहचान दिलाई थी तो वहीं अल्पेश ढाकण ने भगवान गणेश की भूमिका निभाकर सबका दिल जीत लिया था.

  • 5/8

'विघ्नहर्ता गणेश' भारत के सबसे लोकप्रिय पौराणिक टीवी शोज में से एक था. इसमें उजैर बसर ने भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी. उन्हें आज भी गणेश के नाम से जाना जाता है.

  • 6/8

जगेश मुकाती भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता थे. उन्होंने शो 'श्री गणेश' में भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी. दुख की बात है कि एक्टर का 2020 में निधन हो गया. जगेश पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके थे.

Advertisement
  • 7/8

शनय भिसे ने मराठी शो 'जय मल्हार' में गणपति बप्पा की भूमिका निभाई. इस शो में पॉपुलर एक्टर देवदत्ता नागे मुख्य भूमिका में थे.

  • 8/8

अद्वैत कुलकर्णी इस शो में सबसे यंगेस्ट कलाकार थे. उन्होंने 'जय देव श्री गणेशा' नाम के शो में भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी..

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement