टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कुछ दिन पहले अंकिता ने पोस्ट शेयर कर फैन्स को बताया था कि विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हैं.
दरअसल, विक्की के हाथ में चोट लग गई है. जिसके बाद उन्हें 47 टांकें आए हैं. हाथ में से कुछ कांच के पीस भी निकाले गए हैं. अंकिता के लिए ये समय थोड़ा मुश्किलों भरा है.
अंकिता ने एक पोस्ट शेयर की है, जो उन्होंने विक्की जैन को डेडिकेट की है. अंकिता ने लिखा है- मेरे हमसफर. तुमने मेरा हाथ हमेशा थामकर रखा है.
तुमने मुझे हमेशा ही सेफ महसूस कराया है. तुमने मुझे बताया है कि कोई भी मोमेंट कितना भी मुश्किल क्यों न हो, तुम हमेशा मेरे साथ खड़े हो.
फिर वो चाहे सीरियस स्थिति ही क्यों न हो. तुमने उस पल में भी मुझे हंसाया है, शांत किया है और घर जैसा महसूस कराया है. तुम बस अब जल्दी ठीक हो जाओ, मेरे डियरेस्ट विक्की.
हम दोनों ही एक साथ मिलकर हर तूफान, हर लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे. हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ देंगे, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह हमने कसम खाई थी.
तुम मेरी स्ट्रेंथ हो, शांति हो और हमेशा रहोगे. और बिल्कुल ऐसे ही मैं तुम्हारे लिए भी हूं. अंकिता ने फऐन्स से गुजारिश की है कि वो उन्हें प्यार प्रार्थनाएं और हील होने के लिए एनर्जी भेजें.
विक्की मैं जानती हूं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और हमेशा रहोगे. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी. बस तुम जल्दी ठीक हो जाओ.