आदित्य नारायण की शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए हैं. कुछ समय पहले आदित्य के घर से बारात की तस्वीरें सामने आई थी. अब दूल्हा बने आदित्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके पिता उदित नारायण बेटे की नजर उतारते देखे जा सकते हैं.
वीडियो में उदित बेटे आदित्य की नजर उतारते देखे जा सकते हैं. वे पैसे लेते हैं आदित्य की नजर उतारते हैं और फिर वो पैसे ढोल बजाने वाले को दे देते हैं.
आदित्य की मां दीपा नारायण ने भी बेटे की नजर उतारी. इस खुशी के माहौल में उदित और दीपा सहित पूरा नारायण परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. सभी बाराती डांस करते देखे जा सकते हैं.
ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच आदित्य भी डांस करते दिखे. उन्होंने मास्क अपने हाथ में रखा और सभी के साथ जमकर थिरके.
आदित्य ने क्रीम कलर की शेरवानी, सिर पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहनी हुई है. आंखों पर उन्होंने येलो गॉगल्स भी चढ़ा रखा है. वे दूल्हे के लिबास में हैंडसम नजर आ रहे हैं.
उनकी कुछ तस्वीरों में आदित्य मास्क में भी नजर आए. बाद में उन्होंने अपना मास्क उतारा और ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नाचे. आदित्य के अलावा अन्य बाराती भी मास्क पहने दिखे.
आदित्य के पिता सिंगर उदित नारायण भी बेटे की शादी के जश्न में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं. लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी में उदित कमाल के लग रहे थे. चेहरे की रौनक से उनकी खुशी साफ झलक रही है.
आदित्य की मां दीपा नारायण भी बारात में शामिल हैं. पिंक साड़ी और लाइट जूलरी में दीपा शानदार लग रही थीं. कुछ फोटोज में उन्हें भी बेटे और पति के साथ डांस करते देखा जा सकता है.
इससे पहले आदित्य के हल्दी और संगीत का वीडियो वायरल हुआ था. इनमें भी आदित्य जमकर थिरकते नजर आए थे. अपनी वेडिंग जैसे स्पेशल डे पर आदित्य की यह खुशी और उत्साह लाजिमी भी है.
बता दें आदित्य और उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल की शादी आज यानी 1 दिसंबर को है. शादी से अभी तक दूल्हे की तस्वीर आई है. फैंस को दुल्हन की फोटोज का भी बेसब्री से इंतजार है.