एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा ने शो बनू में तेरी दुल्हन में साथ काम किया था. यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. दोनों का रिलेशनशिप 7-8 साल चला. हालांकि, एक वक्त के बादे दोनों के अपने रास्ते अलग कर लिए. अब दोनों अलग-अलग अपनी लाइफ जी रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शरद ने बताया कि वो दिव्यांका त्रिपाठी और उनकी पति विवेक दहिया के साथ डबल डेट पर जाना चाहते हैं. उन्होंने दिव्यांका की तारीफ भी की.
शरद ने कहा- पब्लिक में जिस तरह से वो खुद को कैरी करती हैं वो शानदार है. ग्रेट यार. बहुत खुश है. मुझे बहुत खुशी होती है ये देख कर.
आगे दिव्यांका और विवेक के साथ डेट पर जाने वाली बात पर उन्होंने कहा- बिल्कुल, मुझे पता नहीं वो किस साल में होगा, मगर निश्चित रूप से उम्मीद है कि कभी हो यार. मुझे लगता है कि जो बीत गया वो बीत गया.
हमने जिंदगी को खूबसूरती से स्वीकार किया है. हम मूव ऑन कर चुके हैं. हम सबकी शादियां हो चुकी हैं, हम खुश हैं. उनके साथ एक बार डिनर करना शानदार होगा. जब भी हो, अगर कभी हो तो.
बता दें कि शरद मल्होत्रा की शादी रिप्सी भाटियां संग हुई है. दोनों साथ में बहुत खुश हैं. वर्क फ्रंट पर शरद को पिछली बार एकता कपूर के शो नागिन में देखा गया था.
वहीं दिव्यांका त्रिपाठी की शादी एक्टर विवेक दहिया संग हुई है. विवेक संग दिव्यांक की केमिट्री शानदार है. फिलहाल दिव्यांका साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी के लिए शूट कर रही हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम