रश्मि देसाई ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, लिखा ये खास मैसेज

रश्मि ने वीडियो पर मैसेज लिखा कि आप लाइफ एक ही बार जीते हैं और अगर आप इसे सही तरीके से जीते हैं तो एक ही बार काफी है. रश्मि के इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में रश्मि काफी खुश भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. रश्मि के फोटोज और वीडियोज फैंस को काफी पसंद आते हैं. अब रश्मि ने एक थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने बताया कि पहले जिंदगी कितनी सिंपल थी.

वीडियो शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- थ्रोबैक. kinda mood.. #lifewassimple. साथ ही रश्मि ने वीडियो पर मैसेज लिखा कि आप लाइफ एक ही बार जीते हैं और अगर आप इसे सही तरीके से जीते हैं तो एक ही बार काफी है. रश्मि के इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में रश्मि काफी खुश भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में रश्मि देसाई ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में भव्या (रश्मि के भाई की बेटी) रश्मि का मेकअप करती नजर आईं. वो रश्मि का आईमेकअप करती हैं. भव्या का मेकअप रश्मि को काफी पसंद आता है. भव्या जब मेकअप करती हैं वो रश्मि उस वक्त काफी एंजॉय करती हैं. वो भव्या को गाइड भी करती हैं.

केरल में फंसीं महिलाओं को ओडिशा पहुंचाने पर सीएम ने की सोनू सूद की तारीफ

सारा अली खान ने शेयर किए थ्रौबेक मोमेंट्स, दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

नागिन 4 में रश्मि ने निभाया नेगेटिव किरदार

बता दें कि रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. रश्मि देसाई को बिग बॉस से काफी पहचान मिली थी. रश्मि बिग बॉस की सेकंड रनरअप थीं. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर थे. वहीं आसिम रियाज शो के फर्स्ट रनरअप थे. बिग बॉस के बाद रश्मि देसाई एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आई थी. इस शो में रश्मि नेगेटिव रोल में थीं. रश्मि की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement