Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: निक जोनस संग प्रियंका चोपड़ा फिर 'डेट' पर

पूजा बजाज
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/6

प्रियंका चोपड़ा की करीबियां अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रियंका एक बार फिर इस फेमस अमेरिकन सिंगर के साथ डिनर डेट पर पहुंची.

  • 2/6

पिछले दिनों ही अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर को लेकर रिपोर्ट्स छाई रहीं.

  • 3/6

पिछले दिनों ही अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर को लेकर रिपोर्ट्स छाई रहीं.

Advertisement
  • 4/6

ET वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक प्रियंका सिंगर के साथ वेस्ट हॉलीवुड के टोका माडेरा नाम के रेस्टोरेंट में गुरुवार करीब रात 8 डिनर के लिए पहुंची. वेबसाइट के सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका और निक कॉर्नर टेबल पर गुफ्तगू करते दिखे.

  • 5/6

बता दें, निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. प्रियंका से उनकी मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है.

  • 6/6

पिछले दिनों प्रियंका की निक जोनस के साथ ये तस्वीर भी छाई रही. इस तस्वीर में प्रियंका और निक एक दूसरे के काफी करीब नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement