Advertisement

मनोरंजन

ये 10 फिल्में हमेशा पर्दे पर जिंदा रखेंगी शशि कपूर की अदाकारी को

aajtak.in
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 साल की उम्र अंतिम सांस ली. 4 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शशि‍ कपूर ने  160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया. यश चोपड़ा की फिल्म 'धर्मपुत्र' से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू करने वाले एक्टर शशि कपूर के साथ फिल्म में अशोक कुमार और माला सिन्हा भी मुख्य भूमिका में थे.

  • 2/10

साल 1964 में यश चोपड़ा की फिल्म वक्त में एक बार फिर से शशि‍ कपूर ने विजय कुमार की भूमिका अदा की. ये फिल्म उस समय की सुपर हिट फिल्मों में से एक है.

  • 3/10

एक्ट्रेस नंदा के साथ शशि‍ कपूर की जोड़ी पर्दे पर खूब जमी और साल 1965 में आई फिल्म में नींद हमारी ख्वाब तुम्ह‍ारे में शशि कपूर एक्ट्रेस नंदा के साथ नजर आए.

Advertisement
  • 4/10

शर्मिला टैगोर के साथ 1970 में आई फिल्म सुहाना सफर एक लव स्टोरी थी.

  • 5/10

राखी गुलजार के साथ भी पर्दे पर शशि‍ कपूर ने खूब रोमांस किया 1971 में आई उनकी फिल्म शर्मिली को समीर गांगुली ने फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म में आर्मी के कैप्टन बने शशि‍ कपूर को लोगों ने काफी पसंद किया था.

  • 6/10

1975 में एक बार फिर से यश चोपड़ा की फिल्म दीवार में शशि‍ कपूर की एक्ट‍िंग का दम देखने को मिला. पुलिस इंसपेक्टर रवि वर्मा के रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement
  • 7/10

एक बार फिर से साल 1976 में यश चोपड़ा के साथ ही शशि कपूर की फिल्म कभी-कभी में विजय खन्ना के रोल और राखी के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया. फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर हिट रही.

  • 8/10

मल्टीकास्ट फिल्मों में भी शशि‍ कपूर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे और ऐसी ही एक फिल्म साल 1979 में आई काला पत्थर जिसमें रवि मल्होत्रा के किरदार ने लोगों के दिलों में राज किया.

  • 9/10

जीनत अमान के साथ 1977 में आई फिल्म सत्यम शि‍वम सुंदरम की कहानी अाध्यात्मिक प्रेम पर आधारित थी. फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था. फिल्म कंट्रोवर्सी में भी फंसी थी लेकिन आज भी इस फिल्म को शशि‍ कपूर की जानदार एक्ट‍िंग के लिए याद किया जाता है.

Advertisement
  • 10/10

साल 1986 में आई फिल्म न्यू डेल्ही टाइम्स के लिए शशि कपूर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. इस फिल्म को गुलजार ने लिखा था. इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर और ओम पुरी भी मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement