Advertisement

मनोरंजन

रणबीर से सोनम कपूर तक: कंगना-रितिक विवाद में आ चुका है इन सितारों का नाम

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 1/9

रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच चल रहे है विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. 2014 में कंगना ने जो ई-मेल्स रितिक रोशन को लिखे थे, उनमें से कुछ की डिटेल लीक हो गई है. इनमें कंगना ने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है. इस विवाद में  कई सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है.

  • 2/9

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मेल में कंगना ने रितिक को लिखा है- रणबीर ने क्वीन के पहले मुझे कभी अटेंशन नहीं दिया था. कुछ मौकों पर तो मुझे उनसे भाई जैसी फीलिंग आई थी. लेकिन जब उन्होंने क्वीन का फुटेज फैंटम ऑफिस में देखा, तब उन्होंने मुझे बीबीएम पर अप्रोच किया. उन्होंने वीडियोज और दूसरी चीजों पर फंकी लाइन्स बोलना शुरू कर दिया था.

  • 3/9

गौरतलब है कि 2016 में कंगना और रणबीर के लिंक अप की खबरें आई थीं. उस समय रणबीर का कटरीना कैफ से ब्रेकअप हुआ था, लेकिन रणबीर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. उनसे जुड़े सूत्र ने बताया था कि रणबीर हैरान हैं कि ऐसी खबरें कौन फैला रहा है.

Advertisement
  • 4/9

लीक हुई मेल्स में उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'मीनिंगलेस' भी कहा है. पिछले साल कटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर और कंगना के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं.

  • 5/9

वहीं आपकी अदालत के इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि मनाली में जब रितिक अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं. आपको बता दें कि उनका इशारा कटरीना कैफ की तरफ था क्योंकि उस समय मनाली में रितिक और कटरीना 'बैंग बैंग' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

  • 6/9

एक मेल में कंगना ने रितिक को उनका इनबॉक्स चेक करने से मना करते हुए लिखा है- इससे आपको ट्रॉमा और कंफ्यूजन हो जाएगा क्योंकि आपको कभी भी पूरी कहानी पता नहीं चलेगी और टुकड़ों में ही बातें आपके सामने आती रहेंगी. यह आपको गुमराह करेगी, जिससे आप गलत बातें सोचने लगेंगे, लेकिन डेट करने से पहले प्लीज ट्राई करिए कि आप ये सब ना करें. मुझे विश्वास है कि आप नहीं करेंगे, क्योंकि मैं अपने रिश्तों में बहुत ट्रांसपेरेंट हूं. आपको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement
  • 7/9

आपको बता दें कि कंगना और रितिक में लड़ाई तब शुरू हुई थी, जब एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक की तरफ हिंट करते हुए उन्हें 'सिली एक्स; कहा था. उन्होंने रितिक पर उनके ईमेल्स और फोटोग्राफ्स का गलत उपयोग करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

  • 8/9

कंगना रनौत और रितिक रोशन का यह विवाद हाल ही में कंगना की फिल्म सिमरन की रिलीज से पहले कुछ इंटरव्यूज के बाद फिर चर्चा में आ गया. कंगना ने आरोप दोहराते हुए रितिक और राकेश रोशन से माफी की मांग की थी. हालांकि पूरे मामले के दौरान रितिक चुप ही रहे. लेकिन दो साल बाद इस मामले पर अब रितिक रोशन खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर 766 शब्दों का लेटर शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. ट्विटर पर भी लेटर का 3 पेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया.

  • 9/9

अपने इस लेटर में रितिक ने कंगना के सवालों का जवाब सवाल उठाकर ही किया है. और काफी हद तक रितिक इस लेटर में अपनी सफाई देते दिखे और रिश्ते की बात को उन्होंने ने सिरे से नकार दिया है. वहीं रितिक के सपोर्ट में कई बड़े सेलेब्स का नाम सामने आया है जिसमें फिलहाल महेश भट्ट और विक्रम भट्ट का नाम प्रमुख है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement