Advertisement

मनोरंजन

फैमिली संग हॉलीडे पर निकले बॉबी देओल, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

ऋचा मिश्रा
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/10

रेस 3 की बॉक्स ऑफ‍िस पर सफलता के बाद बॉबी देओल के स‍ितारे चमक उठे हैं. फिल्म को क्रिट‍िक्स ने भले ही नकार द‍िया हो लेकिन बॉबी देओल के फिज‍िकल ट्रांसफॉर्मेशन को काफी सराहा गया. हाल ही में बॉबी देओल अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

  • 2/10

बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी और दोनों बेटे आर्यमन और धर्मा देओल संग थे.

  • 3/10

बॉबी देओल की फिटनेस इन द‍िनों किसी भी शख्स के लिए प्रेरणा है. इसका सारा क्रेड‍िट वो सलमान खान को देते हैं.

Advertisement
  • 4/10

बॉबी अपने पर‍िवार के बेहद करीब हैं. उन्होंने बीते द‍िनों द‍िए इंटरव्यू में कहा था कि मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे मुझे फेलियर समझें. मैंने इसलिए रेस 3 की और अपने आप पर काम किया.

  • 5/10

बॉबी देओल के करियर को संवारने का जिम्मा इन दिनों सलमान खान ने उठा रखा है.

  • 6/10

बॉबी जल्द यमला पगला दीवाना के तीसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
  • 7/10

खबरों के मुताब‍िक जल्द बॉबी देओल का बेटा भी फिल्मों में नजर आ सकता है.

  • 8/10

बॉबी देओल जल्द सलमान खान के साथ काम करते नजर आएंगे.

  • 9/10

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement
  • 10/10

फैंस के साथ फोटो क्ल‍िक करवाते बॉबी

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement