Advertisement

मनोरंजन

श्रीदेवी को लेकर फैन ने देखा था सुबह का सपना, सालभर बाद निकला सच

महेन्द्र गुप्ता
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/7

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. दिवंगत श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में चुना गया है. एक शख्स का दावा है कि उसने श्रीदेवी को ये अवॉर्ड मिलने की घोषणा 9 महीने पहले ही कर दी थी. इस फैन के दावे का प्रमाण भी सामने आया है.

  • 2/7

5 जुलाई 2017 को राइटर और फिल्म डायरेक्टर संदीप मालानी ने फेसबुक और टि्वटर पर लिखा था, श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड मिला है. ये मेरा सुबह सुबह का सपना है. मेरा सुबह का सपना हमेशा सच हुआ है. श्रीदेवी आप इसे डिजर्ब करती हैं.

  • 3/7

बता दें कि श्रीदेवी को ये अवॉर्ड उनकी आखिरी फिल्म मॉम के लिए दिया गया है. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में बाथटब में डूबने से निधन हो गया था.

Advertisement
  • 4/7

संदीप मलानी ने टि्वटर हैंडल पर लिखा है, 'श्रीदेवी का डाई हार्ड फैन'. संदीप कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वे एक एक्टर भी हैं.

  • 5/7

संदीप ने अब ट्वीट कर लिखा है, मैंने इसकी घोषणा 5 जुलाई 2017 को कर दी थी. ईश्वर ने मेरी प्रार्थना का जवाब दिया है.

  • 6/7

बता दें कि श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हीरोइन रहीं जिन्होंने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी. हालांकि, वो फिल्म कभी बन ना सकी, फिर भी 1985 से 1992 तक हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस रहीं.

Advertisement
  • 7/7

श्रीदेवी की फीस लगभग एक करोड़ के करीब ही रही. 15 सालों के गैप के बाद जब उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से कमबैक किया तो उनकी फीस 3.5 से 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement