Advertisement

मनोरंजन

100 करोड़ी बनी ये फिल्म, डायरेक्टर को गिफ्ट मिली करोड़ों की कार

पूजा बजाज
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 1/12

सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रॉकिंग परफॉर्मेंस जारी है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस कामयाबी को लेकर मुंबई में एक सक्सेस पार्टी रखी गई.

  • 2/12

सक्सेस पार्टी में फिल्म की कास्ट के साथ ही इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शि‍रकत की.

  • 3/12

फिल्म की सक्सेस से खुश सोनू के टीटू की स्वीटी के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने डायरेक्टर लव रंजन को एक शानदार तोहफा दिया.

Advertisement
  • 4/12

भूषण कुमार ने फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन को मर्सडीज कार गिफ्ट की. 

  • 5/12

लव रंजन को तोहफे के तौर मिली ये कार. मर्सडीज का नया लॉन्च हुआ मॉडल s-450  है. ये मॉडल पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च हुआ है और इस कार की शुरआती रेंज 1.37 करोड़ बताई गई है.

  • 6/12

लव रंजन इससे पहले प्यार का पंचनामा सीरीज फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. उनकी ये फिल्में भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थीं.

Advertisement
  • 7/12

23 फरवरी को रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी फिल्म ने अब तक देशभर में 88.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक विदेशों में भी इस फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

  • 8/12

100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी ये फिल्म पद्मावत के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 2018 की दूसरी फिल्म बन चुकी है.

  • 9/12

फिल्म की सक्सेस पार्टी में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस अंदाज में नजर आईं. वेट लॉस के बाद हुमा के नए लुक की इनदिनों काफी तारीफें हो रही हैं.

Advertisement
  • 10/12

एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार पार्टी में स्टाइलिश लुक में नजर आईं.

  • 11/12

कॉमेडी एक्टर वरुण शर्मा भी सोनू के टीटू की स्वीटी की सक्सेस पार्टी में पहुंचे.

  • 12/12

बड़े और छोटे पर्दे से गायब एक्ट्रेस ट्विंकल बाजपेई और बिग बॉस फेम सना खान पार्टी में ब्लैक आउ‍टफिट में नजर अाईं.
(PHOTO: Yogen Shah)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement