Advertisement

मनोरंजन

व्हाइट गाउन संग 2.6 लाख के बैग में हिट है सोनम कपूर का फैशन, PHOTOS

aajtak.in
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/5

इन दिनों सोनम कपूर फैमिली संग लंदन में एंजॉय कर रही हैं. दरअसल, सोनम कपूर पूरे परिवार के साथ अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने लंदन पहुंची हुई हैं.
 

  • 2/5

वेडिंग सेरेमनी से सोनम कई तस्वीरें शेयर चुकी हैं. अब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं. इनमें सोनम डिजाइनर Emilia Wickstead की व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.

  • 3/5

सोनम का यह लुक हॉलीवुड से इंस्पायर है. सोनम ने अपने इस लुक के साथ ब्लैक हेडगियर और ब्लैक ग्लव्ज भी कैरी किए हैं.

Advertisement
  • 4/5

सोनम ने इस मोनोक्रोम लुक को ब्लैक हैंड बैग के साथ कंप्लीट किया है.  बता दें सोनम के बैग की कीमत 2.6 लाख रुपये है.

  • 5/5

व्हाइट ड्रेस और ब्लैक बैग के साथ मिनिमल मेकअप में सोनम का यह लुक काफी स्टनिंग है.


(Photo: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement