Advertisement

मनोरंजन

दिवाली पर इन 6 तरीकों से बनाएं सुंदर रंगोली...

aajtak.in
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/7

दिवाली के शुभ मौके पर घरों को वंदनवार और फूलों से सजाया जाता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी के आगमन पर उन्हें खुश करने के लिए रंगोली भी बनाई जाती है. इस दिवाली रंगोली के डिजाइन और इसके तरीकों को थोड़ा सा बदलते हैं.

आइए जानें, रंगोली बनाने के इन 6 तरीकों को...

  • 2/7

1. मांडना है पारंपरिक रंगोली
पहले के समय में गांवों में लोग गेरू से लीपे घरों में मांडना की आकृतियां बनाई जाती थीं. चावल के आटे को घोलकर इन्हें बनाया जाता था. आप इस दीवाली इन्हें भी अपने घर पर बना सकते हैं.

  • 3/7

2. फूलों की रंगोली
ज्यादातर घरों में फूलों की रंगोली ही बनाई जाती है. इसे बनाना में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और यह देखने में बहुत ही सुंदर लगती है.

Advertisement
  • 4/7

3. ऑयल पेंट से बनाएं रंगोली
अगर आप क्रिएटिव चीजों के शौकीन हैं तो ऑयल पेंट का इस्तेमाल करके बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई जा सकती है. यह लंबे समय तक टिकी भी रहती है.

  • 5/7

4. सांचों से तैयार करें रंगोली
बाजार में आजकल सबकुछ मिलता है. रंगों के साथ रंगोली बनाने के सांचे भी आपको आसानी से मिल जाएंगे तो क्यों न इस बार कम मेहनत के खूबसूरत सी रंगोली सजाई जाए.

  • 6/7

5. मसालों से बनाएं रंगोली
अगर दीवाली की सजावट और पूजा की तैयारी में टाइम नहीं बचा है और रंगोली के रंग आप ला नहीं पाएं हैं तो किचन में मौजूद चीजों से भी रंगोली तैयार की जा सकती है. दाल, चावल और मसालों का इस्तेमाल करके बनाएं कलरफुल रंगोली.

Advertisement
  • 7/7

6. दीपों की रंगोली
दीवाली का मौका है और आपको रंगोली नहीं बनानी आती तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. घर को सजाने के लिए लाए गए दीयों से भी आप छोटी सी और सुंदर रंगोली बना सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement