शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सुहाना खान का फैशन सेंस अक्सर चर्चा में रहता है. वैसे लंबे वक्त से बॉलीवुड में उनके डेब्यू की चर्चा है. हाल ही में सुहाना खान की दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रेड एंड ब्लैक कलर की ड्रेस में सुहाना कूल अंदाज में नजर आ रही हैं.
सुहाना की तस्वीर में उनके दोस्त नजर आ रहे हैं. सबके ड्रेसअप को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि पार्टी का कलर कोड रेड एंड ब्लैक रखा गया था.
सुहाना के फोटो और वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों सुहाना का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
सुहाना खान इन दिनों अपनी पढ़ाई में बिजी हैं. किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुहाना का अकाउंट तो नहीं है लेकिन उनके फैन क्लब पर अक्सर सुहाना की दोस्तों संग मस्ती करते हुए तस्वीरें सामने आती रहती हैं.
सुहाना खान वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही आउटफिट में खूबसूरत नजर आती
हैं. बीते दिनों एक फैमिली वेडिंग में सुहाना खान ट्रेडिशनल गेटअप में
नजर आई थीं.
सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा इन दिनों जोरों पर है. पिछले दिनों शाहरुख खान ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया भी था कि उनकी बेटी सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, जबकि बेटे आर्यन डायरेक्टर बनना चाहते है. लेकिन शाहरुख ने यह भी साफ किया था अभी उन्हें इसके लिए उन्हें काफी तैयार होना होगा.
बॉलीवुड में सुहाना के डेब्यू को लेकर शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुहाना और उनके भाई आर्यन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे.
सुहाना खान अपने कॉलेज में कई बार प्ले में हिस्सा ले चुकी हैं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी हुई हैं.
सुहाना खान के फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है.
PHOTOS: इंस्टाग्राम