फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान इन दिनों नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. सारा को रविवार रात ईस्टर के मौके पर फैमिली के साथ मूवी डेट पर देखा गया. सारा अपनी मां अमृता सिंह, भाई इब्राहिम और करीबी दोस्त के साथ मूवी देखने पहुंची.
मूवी डेट पर फैमिली संग निकली सारा हमेशा की तरह काफी खुश नजर आईं. मीडिया को देखते ही सारा ने हाथ जोड़कर वेलकम किया.
सारा अली खान के साथ मूवी डेट पर उनकी खास दोस्त भी नजर आईं. सारा ने येलो कलर का सलवार-सूट पहना हुआ था. ट्रेडिशनल गेटअप में सारा काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
सारा अली खान ने ईस्टर के मौके पर तैमूर अली खान और इब्राहिम दोनों की तस्वीर शेयर की थी. ईस्टर की बधाई देते हुए सारा ने दोनों को अपना Easter Bunnies बताया.
सारा अली खान के साथ उनकी मां एक्ट्रेस अमृता सिंह नजर आईं. सारा अपनी मां अमृता के बेहद करीब हैं. कई इंटरव्यू पर उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि मेरा दिल मां जैसा और दिमाग अब्बा सैफ अली खान जैसा है.
सारा अली खान को बीते दिनों बेस्ट डेब्यू कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.