साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद खास हैं. वह जल्द ही साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस शादी को लेकर टॉलीवुड में कई तरह की चर्चाएं हैं. देखते हैं इस शादी को लेकर समंथा की क्या-क्या तैयारियां हैं-
6 अक्तूबर को सबसे पहले हिंदू रीति-रिवाजों से यह शादी संपन्न होगी.
इसके बाद सात अक्तूबर को गोवा में क्रिश्चियन रिवाजों के साथ समंथा और चैतन्य जन्म-जन्म तक साथ निभाने की कसम खाएंगे. फिर 9 अक्तूबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा.
बताया जा रहा है कि शादी के लिए बनाई गई गेस्ट लिस्ट में सिर्फ डेढ़ सौ
लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ करीबी ही
आएंगे. रिसेप्शन में टॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां दोनों को आशीर्वाद देने
पहुंच सकती हैं.
हिंदू रीति-रिवाजों से होने वाली शादी में समंथा चैतन्य की दादी की साड़ी पहनेंगी, जबकि क्रिश्चियन वेडिंग के लिए उन्होंने खास ड्रेस डिजाइन करवाई है.
इस ड्रेस को उनकी दोस्त और मुंबई की डिजाइनर क्रेषा बजाज ने डिजाइन किया है. इससे पहले उनकी इंगेजमेंट ड्रेस भी क्रेषा ने ही तैयार की थी. जहां तक वेडिंग ड्रेस की बात है, तो ये क्रीम और गोल्ड कलर कॉम्बिनेशन से बनी है.
इसके साथ समंथा ने बहुत सारी जूलरी न लेते हुए सिर्फ नेकपीस और इंगेजमेंट रिंग पहनने का ही फैसला किया है. ये अच्छा भी है , क्योंकि इससे सारा अटेंशन उनकी वेडिंग ड्रेस पर ही रहेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी और रिसेप्शन की सारी रस्मों के बाद ये कपल एक शॉर्ट वेकेशन के लिए न्यूयॉर्क जाने वाला है.
बता दें कि इसी साल 29 जनवरी को हैदराबाद में दोनों की सगाई हुई थी. पहली बार इनकी मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म 'ये माया चेसाव' के सेट पर हुई थी. इसके बाद उन्होंने ऑटोनगर सूर्या और मनम जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया.
'ये माया चेसाव' समंथा की डेब्यू फिल्म थी, इसके लिए उन्हें Filmfare Award for Best Debut Actress भी मिला था.इन्हें अब तक चार फिल्म फेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है.
जल्द ही समंथा हॉरर थ्रिलर फिल्म राजू गरी गधी 2 में नजर आएंगी. समंथा मूल रूप से चेन्नई में पली-बढ़ी हैं.