Advertisement

मनोरंजन

अब ऐसी दिखती हैं रोजा फेम मधु, 8 साल बाद करेंगी बॉलीवुड कमबैक

aajtak.in
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 1/9

1991 में अजय देवगन के अपोजिट फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में एंट्री कर लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस मधु फिलहाल सुर्खियों में हैं. दरअसल, मधु 8 साल बाद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्म "खली बली" से कमबैक करने जा रही हैं. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म लव यू...मिस्टर कलाकार थी. मधु ने कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है. उन्हें आज भी मणिरत्नम की फिल्म "रोजा" के लिए याद किया जाता है.

  • 2/9


इतने सालों में मधु के लुक्स में काफी बदलाव आया है. वे पहले से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. मधु अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

  • 3/9

मधु ने हिंदी की पहचान, ऐलान, प्रेम रोग, जालिम, दिलजले, उड़ान, जनता की अदालत जैसी कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement
  • 4/9

मधु ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया है. इनमें देवी और आरंभ शामिल हैं. मधु मूल रूप से तमिल हैं. वे हेमा मालिनी की niece हैं और ईशा देओल की कजिन हैं.

  • 5/9


मधु ने मदरहुड पर फोकस करने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था. एक इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड कमबैक पर एक्ट्रेस ने कहा- लव यू ...मिस्टर कलाकार से पहले, मैंने ब्रेक लिया था क्योंकि मेरे बच्चे छोटे थे और मैं उन पर ध्यान देना चाहती थी. लेकिन उस फिल्म के बाद मुझे उम्मीद थी कि मैं लगातार काम करूंगी. लेकिन ऐसा कुछ और सालों तक नहीं हुआ.

  • 6/9

मधु की फिल्म खली बली को मनोज शर्मा डायरेक्ट करेंगे. मूवी का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट होगा. मधु का कहना है कि वो हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा ऑफर नहीं आते हैं.

Advertisement
  • 7/9


मधु ने कहा- टीवी शो आरंभ के बाद मैंने कभी काम करना बंद नहीं किया. कई साउथ फिल्में की हैं. मधु का मानना है कि मेकर्स के उन्हें अप्रोच ना करने की वजह उनका ये समझना हो सकता है कि "मैं अब काम नहीं करती हूं. मैं साउथ या विदेश  में सेटल हो गई हूं या मैं काम करने की इच्छुक नहीं हूं."

  • 8/9


मधु ने बताया कि ये सब सच नहीं है. वे मुंबई में रहती हैं. उन्हें फिल्मों में काम करना पसंद हैं. उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है.

  • 9/9


मधु के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 19 फरवरी 1999 में आनंद शाह से शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement