बॉलीवुड की बेस्ट बिकिनी बॉडी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा की एक बार फिर इस अंदाज में एक तस्वीर वायरल हो रही है. कैलिफोर्निया की बर्बरी हिल्स में समर ब्रेक का लुत्फ उठा रही प्रियंका ने इंस्टा पर चटक लाल रंग की मोनॉकनी पहने आकर्षक पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर को पोस्ट करने के एक घंटे के भीतर ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रियंका अपने इस बोल्ड बीच लुक से फैन्स को हैरान कर रही हैं. इससे पहले भी मैग्जीन कवर से लेकर, फिल्मों और बीच आउटिंग पर प्रियंका की बोल्ड लुक में तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
मोनॉकनी क्वीन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा का सबसे पहले फिल्म दोस्ताना में गोल्डन मोनॉकनी लुक बेहद चर्चा में रहा था.
इसके बाद एक बार फिर प्रियंका ने अपने गाने In my city सॉन्ग में भी बेज पीच रंग की मोनॉकनी में दर्शकों का दिल जीत लिया था.
प्रियंका ब्यूटी विद बोल्डनेस की सटीक मिसाल कहीं जा सकती हैं. वह अपने हर लुक को बड़े ही सहज तरीके से कैरी करती दिखती हैं.
फिर चाहे Cannes लुक ही क्यों ना हो. प्रियंका के कान्स 2018 में इस अपीयरेंस ने ना सिर्फ इंडियन मीडिया बल्कि विदेशी मीडिया को भी चकित कर दिया है. प्रियंका के इस लुक ने कान्स फेस्टिवल का ड्रामा दोगुना कर दिया.
कान्स के अलावा रेगुलर आउटिंग और इवेंट्स में भी प्रियंका के लुक्स पिछले दिनों लगातार वायरल हो रहे हैं. जैसे कि उनका कट आउट फॉर्मल आउटफिट.
प्रियंका के इस फॉर्मल ग्लैमरस लुक के लिए उनकी फैशन सेंस की तारीफ जितनी की जाए कम है.
हॉलीवुड में जाना माना चेहरा बन चुकी प्रियंका बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के बावजूद कई हॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने स्टाइल स्टेटमेंट की बदौलत मात देती नजर आती हैं.
प्रियंका के स्टाइल की सबसे अच्छी बात ये है कि वह एक ही फैशन स्टाइल को फॉलो नहीं करतीं, बल्कि अपने लुक्स के साथ समय-समय पर एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं.