बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी कर ली. फैन्स प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोमवार को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए प्रियंका और निक की कुछ फोटोज शेयर हुईं. जारी फोटोज में से एक फोटो में प्रियंका के मेहंदी की डिजाइन सामने आ रही है जो पति निक की एक खास पसंद को भी बयां करती है.
फोटोज में प्रियंका देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर सिंदूर लगाया है और गले में मंगलसूत्र पहन रखा है. इसके अलावा उन्होंने हाथ में मेहंदी भी रचाई हुई है. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है प्रियंका के हाथ की मेहंदी की डिजाइन. प्रियंका के मेहंदी की डिजाइन में गिटार बना हुआ है. बता दें कि निक जोनस को म्यूजिक बहुत पसंद है.
प्रियंका, निक से बहुत प्यार करती हैं और उनकी पसंद-नापसंद का भी पूरा ख्याल रखती हैं. तभी तो उन्होंने हाथ में पति की मेहंदी लगाई तो उनकी सबसे अजीज चीज को भी उसमें शामिल करना नहीं भूलीं.
बता दें कि इस शादी में दुनियाभर के गिने चुने मेहमानों को बुलाया गया. शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई. शादी के बाद मैरिज कपल के अलावा मेहमान और रिश्तेदार, सभी जोधपुर से दिल्ली रवाना हो गए. जबकी प्रियंका की कजिन परिणीति चोपड़ा, मुंबई के लिए रवाना हुईं.
शादी का मौका किसी भी लड़की के लिए बहुत खास होता है. जाहिर तौर पर प्रियंका के लिए भी यह काफी खास था. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जयमाला के वक्त प्रियंका चोपड़ा काफी इमोशनल हो गई थीं. शादी में शामिल हुए मेहमानों ने बताया कि वह काफी भावुक थीं, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे. हालांकि निक ने माहौल संभाला और प्रियंका मुस्कुराने लगीं.
इलके अलावा प्रियंका को सास-ससुर से खास आशीर्वाद भी मिला. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जोनस परिवार में प्रियंका के बहू बनकर आने पर निक जोनस के पिता डेनिस जोनस ने गिफ्ट में खास इयरिंग दी. ये डायमंड की है, इनकी कीमत 79,500 डॉलर बताई जा रही है. जो इंडियन करेंसी में करीब 55.46 लाख रुपये है.