प्रियंका चोपड़ा लम्बे समय के बॉलीवुड से दूर रहने के बाद आखिरकार फिल्म द स्काई इज पिंक के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. प्रियंका की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और उन्होंने इसके लिए प्रमोशन की शुरुआत कर दी है.
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, डायरेक्टर शोनाली बोस और रोहित सराफ के साथ मिलकर फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन कर रही हैं. कुछ दिनों पहले वे माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने में पहुंची थीं और अब उन्होंने करीना कपूर खान के रिएलिटी शो में शिरकत की.
करीना कपूर खान, डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 को जज कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो पर पहुंचे.
शो में करीना संग कोरियोग्राफर बोस्को और टेरेंस लुइस हैं. शो पर प्रियंका और फरहान ने मस्ती की. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर करीना संग वीडियो और फोटो भी शेयर की.
इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने खूबसूरत ब्लेजर ड्रेस पहना था. तो वहीं करीना कपूर पिंक ऑफ शोल्डर गाउन में कमाल लग रही थीं.
करीना के लुक की हाईलाइट थी उनका यूनिक नेकलेस. बेबो ने स्नेक नेकलेस पहना था, जो काफी सुन्दर था.
फरहान अख्तर भी ब्लू ब्लेजर, ब्लू पैंट्स और व्हाइट टी शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. उनका लुक कैजुअल और स्टाइलिश था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और योगेन शाह