Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका के हाथ एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट, इस स्टार संग करेंगी शो

महेन्द्र गुप्ता
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/7

प्रियंका चोपड़ा जल्द एक और  हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट करेंगी. प्रियंका एक हॉलीवुड स्‍टार के साथ काम करती नजर आएंगी. ये चैट शो फाॅर्मेट में होगा.

  • 2/7

प्रियंका जल्‍द ही विल स्म‍िथ के साथ एक टॉक शो को होस्‍ट करने जा रही हैं, जिसमें वो रियल लाइफ हीरोज के बारे में बात करती दिखेगीं.

  • 3/7

विल स्म‍िथ के साथ ये उनकी यू- ट्यूब सीरीज होगी.

Advertisement
  • 4/7

द हॉलीवुड के मुताबिक विल स्‍म‍िथ ने पिछले साल दिसंबर में यू-ट्यूब ज्‍वाइन किया था.

  • 5/7

अपने 50वें जन्‍मदिन पर विल ने एक स्‍टंट वीडियो यू-ट्यूब पर लाइव किया जो एक चैरिटी वर्क भी था.

  • 6/7

यू-ट्यूब के चीफ बिजनेस ऑफिसर रॉबर्ट ने गुरुवार को इस शो के बारे में घोषणा की.

Advertisement
  • 7/7

द हॉलीवुड रिपोर्ट से बात करते हुए रॉबर्ट ने कहा कि हम इस शो के जरिए एक बहुत बड़ी संभावना देख रहे हैं जिसके जरिए लोगों की प्ररेक कहानियों से दूसरों को प्रेरित किया जा सकेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement