Advertisement

मनोरंजन

इस 'साथ' को क्या नाम दें? निक के साथ प्रियंका चोपड़ा की क्यूट तस्वीरें

पूजा बजाज
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • 1/13

लग रहा है प्रियंका चोपड़ा  निक जोनस संग डेटिंग की खबरों को एंजॉय करने लगी हैं. निक जोनस संग अपने रिश्ते की सच्चाई को सीक्रेट रखे हुए प्रियंका आए दिन उनके साथ आउटिंग और इवेंट्स में शामिल होती नजर आ रही हैं. प्रियंका हाल ही में एक बार फिर एक वेडिंग समारोह में निक जोनस संग हाथ में हाथ डाले एंट्री करती नजर आईं.

  • 2/13

वेडिंग वेन्यू पर निक और प्रियंका की ये एंट्री शानदार नजर आई.

  • 3/13

प्रियंका इस मौके पर गोल्डन ड्रेस में अट्रैक्टिव नजर आईं. निक जोनस संग उनकी जोड़ी बेहतरीन दिखी.

Advertisement
  • 4/13

अमेरिकन सिंगर निक जोनस अपने एक दोस्त की शादी में शरीक होने पहुंचे थे. और उनके साथ प्रियंका भी पहुंची.

  • 5/13

इस शादी समारोह में निक और प्रियंका के फन मोमेंट्स भी कैद हुए.

  • 6/13

प्रियंका के फैन पेज पर उनके साथ निक की कई तस्वीरों को शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में निक प्रियंका संग मजाक करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
  • 7/13

कूल अमेरिकन सिंगर निक वेडिंग में गेस्ट को हसाते हुए दिख रहे हैं.

  • 8/13

निक जोनस शादी समारोह में सबको हंसाते हुए.

  • 9/13

निक और प्रियंका के डेट करने की खबरे खूब चर्चा में हैं. दोनों बैक टू बैक डिनर डेट से लेकर वेडिंग वेन्यू पर एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं.

Advertisement
  • 10/13

तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री दोस्ती से कहीं ज्यादा लग रही है. हालांकि निक और प्रियंका दोनों ने ही फिल्हाल अपने इस रिश्ते को कोई नाम नहीं दिया है.

  • 11/13

ना सिर्फ सार्वजनिक तौर पर बल्कि सोशल प्लेटफॉर्म पर भी दोनों का एक दूसरे के लिए फ्लर्ट करना चर्चा में रहा है.

  • 12/13

हालांकि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने निक संग प्रियंका के अफेयर को अफवाह बताया है.

  • 13/13

इस शादी समारोह में प्रियंका फ्लोरल ड्रेस में चहकती हुई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement