Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका की गर्ल गैंग का 'नाइट आउट', ईशा अंबानी के घर बनाई आइसक्रीम

aajtak.in
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/6

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पूरे गर्ल गैंग के साथ ईशा अंबानी के घर पर जमकर मस्ती की. प्रियंका की इस टोली में उनकी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा, प्रोड्यूसर सृष्टि बहल और उनकी बेस्ट फ्रेंड तमन्ना शर्मा शामिल थीं. यह पूरी टोली ईशा अंबानी के वोर्ली स्थित घर पर मौत मस्ती करने पहुंचीं.

  • 2/6

प्रियंका चोपड़ा ने जहां इस प्राइवेट पार्टी की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. वहीं कुछ स्पेशल मोमेंट्स की फोटो परिणीति ने भी सोशल मीडिया पर डाली.

  • 3/6

तस्वीरों में यह पूरी टोली किचन में आइसक्रीम बनाती नजर आ रही है. सभी ने इस होममेड आइसक्रीम का जायका लिया और तस्वीरें शेयर कीं.

Advertisement
  • 4/6

प्रियंका ने लिखा, "शुक्रिया सबसे ज्यादा हमारी कद्रदान ईशा अंबानी. तुम्हारा घर कमाल का है. मैं दुआ करूंगी कि तुम हमेशा हंसती-खिलखिलाती रहो."

  • 5/6

परिणीति चोपड़ा ने भी एक तस्वीर अपने वैरिफाइड अकाउंट से शेयर की और कैप्शन में लिखा, "बेस्ट नाइट एवर." इस तस्वीर के कैप्शन में सृष्टि ने लिखा, वाकई बेस्ट.

  • 6/6

परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "हमने घर पर आइसक्रीम बनाई. (शायद यह इकलौती चीज है जो हम पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बता सकते हैं. क्योंकि गर्ल्स नाइट पर जो होता है वो गर्ल्स नाइट तक ही रहता है.)

(फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement