गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर और निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस सीक्रेट वेडिंग के बाद अब जल्द ही फ्रेंच वेडिंग करने जा रहे हैं. सोफी टर्नर और जो जोनस बीते कई
दिनों से पेरिस में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने पेरिस में सोफी और जो जोनस को ज्वॉइन किया है.
सिटी ऑफ लव पेरिस में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, सोफी और जोनस की शादी से पहले कपल के साथ लंच एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए.
लंच डेट से पहले प्रियंका चोपड़ा ने सोफी के साथ एक सेल्फी भी क्लिक की. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये सेल्फी शेयर की है. सेल्फी में प्रियंका और सोफी स्टनिंग लग रही हैं.
लंच आउटिंग पर प्रियंका चोपड़ा व्हाइट लूज शर्ट के साथ मैचिंग कलर की पैंट पहने हुए दिखाई दीं. वहीं निक जोनस पिंक टी-शर्ट के साथ पिंक जैकेट और पैंट में नजर आए.
प्रियंका और निक दोनों एक दूसरे के साथ काफी स्टनिंग लग रहे हैं. दोनों के बीच का प्यार और बॉन्डिंग उनकी फोटो से साफ जाहिर हो रहा है.
बता दें कि बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2019 के कुछ घंटों के बाद ही सोफी और जो जोनस ने सीक्रेट वेडिंग कर सबको चौंका दिया था. अब कपल एक बार फिर शादी रचाने जा रहा है.