Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा की इस फोटो पर 'बॉयफ्रेंड' निक जोनस का कमेंट

पूजा बजाज
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • 1/6

इंटरनेशनल सेलेब्रिटी प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के अफेयर के चर्चे सिर्फ तस्वीरों के जरिए ही बयां नहीं हो रहे. प्रियंका की फोटो पर इस कथि‍त बॉयफ्रेंड के कमेंट्स से भी लव इन द एयर का इशारा मिल रहा है. प्रि‍यंका की इस तस्वीर पर बॉयफ्रेंड निक के कमेंट से अब उनके गहरे रिलेशनशि‍प का सबूत तो मिल ही गया है.

  • 2/6

प्रियंका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह अपनी दोस्तों के साथ बर्गर का लुत्फ उठाते हुए खि‍लखि‍लाती नजर आ रही हैं. प्रियंका की इस तस्वीर पर निक जोनस ने कमेंट किया है, 'ये मुस्कान....' हार्ट शेप आइकन के साथ पोस्ट किए गए निक के इस कमेंट से ये साफ है कि सिंगर प्रियंका की मुस्कान के कायल हो चुके हैं.

  • 3/6

बता दें प्रियंका पिछले दिनों कई दफा निक जोनस के साथ स्पॉट हो चुकी हैं. देश से लेकर विदेशी मीडिया  में प्रियंका की निक जोनस के साथ करीबि‍यां चर्चाओं में बनी हुई हैं.  पिछले दिनों दोनों एक डिनर डेट पर नजर आए थे.

Advertisement
  • 4/6

पिछले दिनों ही अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था. इसके अलावा प्रियंका की निक जोनस के साथ ये तस्वीर भी छाई रही. इस तस्वीर में प्रियंका और निक एक दूसरे के काफी करीब नजर आए थे.

  • 5/6

बता दें, निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है.

  • 6/6

प्रियंका से निक की मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement