सब टीवी के शो FIR की कविता कौशिक उर्फ चंद्रमुखी चौटाला बिंदास और
बेबाक इंस्पेक्टर की भूमिका से कविता ने अपनी अलग पहचान बनाई. कविता कौशिक 37 साल की हो
गई हैं. कविता का जन्म 15 फरवरी 1981 को नई दिल्ली में सीआरपीएफ अधिकारी
दिनेशचंद्र कौशिक के घर हुआ था. कविता शादी के बाद से लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फोटोज में देखें कविता की असल लाइफ...
कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली. कविता का जन्म काशीपुर, उतराखंड में हुआ था. उन्होंने नैनीताल के ऑल सेंट्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
कॉलेज के दिनों से ही कविता को इवेंट होस्टिंग और एंकरिंग का शौक रहा है. साल 2001 में एकता कपूर के शो 'कुटुंब' के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट होने के बाद मुंबई आ गईं.
अपने 12 साल के करियर में कविता कौशिक ने 16 टीवी सीरियल किए हैं.
कविता कौशिक ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत कुटुम्ब नाम के सीरियल से की थी.
एफआईआर में अपनी हरकतों से दर्शकों को गुदगुदाने वाली कविता कौशिक ऑफ
स्क्रीन भी उतनी ही मजाकिया हैं.
कविता कौशिक ने फिल्मों में भी गिने चुने रोल किए है. उनकी पहली फिल्म थी 2004 में आई 'एक हसीना थी.'
कविता और रॉनित इस साल 27 जनवरी को केदारनाथ के शिव-पार्वती के मंदिर में शादी के बंधन बंधे थे. शादी में कविता के घरवाले और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे.
लंबे वक्त तक एक्टर नवाब शाह के साथ रिलेशन में रह चुकी कविता का हाल ही में ब्रेकअप हुआ था और उसके बाद अपने बेस्ट फ्रेंड रॉनित के साथ उनकी डेटिंग की खबरें आ रही थी.
कविता और रॉनित दोनों ही भगवान शिव को बहुत मानते हैं. इसलिए दोनों ने हिमालय की वादियों में बसे शिव और पार्वती के मंदिर को अपनी शादी के लिए चुना. छोटे पर्दे की च्रंदमुखी चौटाला यानी कविता इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं