ख्यात अभिनेत्री नरगिस कई फिल्मों में नजर आई हैं. 1 जून, 1929 को जन्मी नरगिस ने भले ही सुनील दत्त से शादी की हो, लेकिन उनका राज कपूर से चला अफेयर बेहद चर्चा में रहा. बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस रहीं नरगिस के साथ राज कपूर ने 16 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी ने 9 साल तक पर्दे पर राज किया.
राज और नरगिस की पहली मुलाकात एकदम फिल्मी थी. दरअसल, नरगिस पकौड़े बना रही
थी, उनके हाथों और बालों में बेसन लगा हुआ था. नरगिस को इस तरह देख कर राज अपना दिल हार बैठे थे.
नरगिस और राज शादी करना चाहते थे. लेकिन राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर
और नरगिस की मां जद्दनबाई इसके सख्त खिलाफ थे. समय के साथ-साथ दोनों के
दरमियां गलतफहमियां बढ़ीं और इनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी.
आखिर में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली और राज ने कृष्णा कपूर से.
राज कपूर का वैजयंतीमाला के साथ अफेयर भी सुर्खियों में रहा. पत्नी के
अफेयर के बारे में पता चलने के बावजूद उन्होंने वैजयंतीमाला से रिश्ता खत्म
नहीं किया. लेकिन राज कपूर और नरगिस के रिश्ते को सबसे ज्यादा अटेंशन मिला. बता दें कि नरगिस का किरदार संजय दत्त की बायोपिक संजू में मनीषा कोइराला निभाएंगी.