Advertisement

मनोरंजन

Photos:शादी के महीने बाद टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने दी रिसेप्शन पार्टी

aajtak.in
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • 1/7

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने 20 अप्रैल को दिल्ली की डिजाइनर रिप्सी भाटिया संग साथ फेरे लिए. 16 मई को कपल ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए ग्रैंड पार्टी रखी. ये पार्टी कोलकाता में रखी गई. पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

  • 2/7

दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. रिप्सी, पीच कलर के लहंगे में और रफल्ड दुपट्टे में नजर आईं. जबकि शरद ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखे. रिप्सी ने अपना लुक काफी सिंपल रखा.

  • 3/7

बता दें कि पहले ये रिसेप्शन पार्टी 3 मई को रखी गई थी. मगर फानी तूफान के बाद से इसे स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
  • 4/7

समारोह में बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी और मेकअप आर्टिस्ट अनिरुद्ध चकलादार ने शिरकत की. सम्राट ने शरद को एक्टिंग के गुर सिखाए थे. उन्होंने कहा कि 2001-02 में उसने मेरे इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी थी. मैं उसका मेंटर था और वो मेरे प्रतिभाशाली छात्रों में एक था. मैं खुश हूं कि वो अपने करियर में काफी अच्छा कर रहा है.

  • 5/7


शादी के बारे में बात करते हुए शरद ने कहा- पहले मैं दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद जिम जाता था. अब मैं जिम अपने काम से पहले जाता हूं. ताकि मैं जल्द से जल्द घर आ सकूं. शादी एक दूसरे शख्स को उसके संपूर्ण रूप में स्वीकार करना है.

  • 6/7

काफी लोग मुझसे टाइम मेनेजमेंट के बारे में बातें करते हैं. मैं इसे सुधारने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं. काफी समय से मैं पैरिस जाने के बारे में सोच रहा हूं. ये मेरी विश लिस्ट में है. पहले मुझे अपने वर्क शेड्यूल को देखना पड़ेगा इसके बाद मैं हनीमून की प्लानिंग करूंगा.

Advertisement
  • 7/7

शरद मल्होत्रा, कसम तेरे प्यार की का हिस्सा हैं. इससे पहले भी वे कुछ पॉपुलर टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement