देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी घर पर समय बिता रहे हैं. सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं. बॉलीवु़ डीवाज भी इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट लेकर बाकी काम करने तक सभी एक्टिविटीज की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
इस लॉकडाउन के चलते सभी एक्ट्रेसेज का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है. कृति सेनन ने गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो बिना मेकअप के दिखीं.
स्टडी में बैठी करीना कपूर भी नो मेकअप लुक में नजर आईं.
मलाइका अरोड़ा को खाना बनाना बहुत पसंद हैं. हालांकि, बिजी शेड्यूल के चलते वो कुकिंग नहीं कर पाती. लेकिन हाल ही में उन्होंने कुकिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बिना मेकअप दिखीं.
कटरीना कैफ तो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गई हैं. उनके नो मेकअप लुक में कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल अकाउंट्स पर मिल जाएंगे.
दीपिका पादुकोण घर पर रहकर अपनी स्किन को पैंपर कर रही हैं. बिना मेकअप वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं.
एक्ट्रेस हिना खान की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बी बिना मेकअप के पोज दिए. वो फोटो में काफी सुंदर दिखीं.
सोनम कपूर लंदन से लौटी हैं. उन्होंने लंदन से लौटते ही खुद को आइसोलेशन में रखा. उनके नो मेकअप लुक के कई वीडियो सामने आए हैं.