बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का 87 साल उम्र में निधन हो गया है. सोमवार सुबह 4 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सास ली. सुबह परिवार और रिश्तेदारों के दर्शन के लिए कृष्णा राज के पार्थिव शरीर को चेंबूर स्थित बंगले पर रखा गया था. सोमवार शाम को उनका उनका अंतिम संस्कार हो गया.
कृष्णा राज के पार्थिव को सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर और दूसरे रिश्तेदारों ने कंधा दिया. चेंबूर स्थित श्मशान घाट में कृष्णा राज का अंतिम संस्कार किया गया.
कपूर परिवार के सबसे सीनियर मेंबर का जाना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार्स पूरा दिन जुटे रहे.
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर.
अमिताभ बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय भी कृष्णा राज के अंतिम दर्शन को आईं.
पिता के साथ सोनम कपूर भी कृष्णा राज को देखने आईं.
डिंपल कपाड़िया.
बोनी कपूर
सलमान के पिता सलीम खान भी कृष्णा राज को देखने पहुंचे.