मेट गाला ऑफटर पार्टी में किम करदाशियां ने ब्लू मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. ड्रेस में सिल्वर वर्क किया गया था.
इस ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स, ब्लू गल्फस और सिल्वर फ्रिंज विग स्टाइलिश लग रहा था.
अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर किम इस लुक में किसी सिल्वर डॉल की तरह नजर आ रही थी. किम के साथ उनके पति केन्या वेस्ट भी नजर आए.
केन्या और किम दोनों का लुक एक-दूसरे से अपोजिट था. केन्या ऑल ब्लैक लुक में मेट गाला पार्टी में पहुंचे.
PHOTOS: इंस्टाग्राम