Advertisement

मनोरंजन

स‍िल्वर हेयर, मिनी ड्रेस, ऐसा था मेट गाला आफ्टर पार्टी में किम का लुक

aajtak.in
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • 1/6

मेट गाला 2019 का आयोजन सोमवार की रात न्यूयॉर्क में हुआ. इस पार्टी में किम करदाश‍ियां ने ब्राउन न्यूड ड्रेस में एंट्री की थी. इसके बाद हुई मेट गाला ऑफ्टर पार्टी, ज‍िसमें किम करदाश‍ियां का लुक शानदार था.

  • 2/6

मेट गाला ऑफटर पार्टी में किम करदाश‍ियां ने ब्लू मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. ड्रेस में स‍िल्वर वर्क किया गया था.

  • 3/6

इस ड्रेस के साथ मैच‍िंग बूट्स, ब्लू गल्फस और स‍िल्वर फ्र‍िंज व‍िग स्टाइल‍िश लग रहा था.

Advertisement
  • 4/6

अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर किम इस लुक में किसी स‍िल्वर डॉल की तरह नजर आ रही थी. किम के साथ उनके पत‍ि केन्या वेस्ट भी नजर आए.

  • 5/6

केन्या और किम दोनों का लुक एक-दूसरे से अपोज‍िट था. केन्या ऑल ब्लैक लुक में मेट गाला पार्टी में पहुंचे.

  • 6/6

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement