एक्टर अमिताभ बच्चन स्टाइल के मामले में यंग एक्टर्स को मात देते हैं. उनके लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी, सादगी और डाउन टू अर्थ नेचर लोगों को इंप्रेस करता है. 5 दशक से अमिताभ बच्चन लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब अमिताभ के शो कौन बनेगा करोड़पति में उनकी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने उनके पर्सनल स्टाइल के बारे में बातचीत की है.
पिंकविला से बातचीत में प्रिया ने बताया- 'अमिताभ बच्चन खुद में ही लेजेंड हैं. हर बार वो सरप्राइज करते हैं. उनके बारे में हर चीज नई होती है, यहां तक कि जब वो डायलॉग बोलते हैं. भले ही वे काफी हद तक एक जैसे लुक में हो, लेकिन उनकी ओवरऑल पर्सनैलिटी उनके लुक को हर बार फ्रैश बनाती है.'
आगे प्रिया ने कहा- 'अमिताभ बच्चन एक्सपेरिमेंट्स के लिए हमेशा
तैयार रहते हैं. जैसा कि मैंने पहले बताया था, हम जब किसी भी सीजन के लिए
शुरू करते हैं तो उनको प्रजेंट करने के लिए एक लुक बुक या एक स्टाइल गाइड
है, जिसमें पूरे सीजन का जनरल लुक होता है. उस दौरान वो हमें अपना फीडबैक
देते हैं.'
'यहां तक कि शाम के शोज में उन्हें क्लासिक लुक पसंद
है. बहुत ज्यादा बोल्ड कलर नहीं पसंद करते. पर्सनली, मुझे नहीं लगता कि
थ्री पीस और बंदगला कभी उन पर खराब लग सकता है. बंदगला मेें वे जितने अच्छे लगते
हैं कोई और नहीं लग सकता.'
प्रिया ने आगे बताया- 'कौन बनेगा
करोड़पति के इस सीजन में मैंने अमिताभ पर कुछ प्रिन्ट्स वाले आउटफिट्स भी
ट्राई किए.'
प्रिया ने कहा-
'दिवाली एपिसोड में उन्होंने पहले ऑडियंस से पूछा कि जो उन्होंने पहना है
वो ठीक है क्या? तो सभी ने बोला आप अच्छे लग रहे हैं तो अमिताभ ने वो आउटफिट पहन लिया.'
'अमिताभ बंदगला में काफी कंफर्टेबल होते हैं. इसके अलावा स्कार्फ के साथ पठानी भी उन्हें काफी पसंद है.'