हॉलीवुड की कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने बुधवार को अस्पताल से अपनी फोटो शेयर कर बताया कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ उन्होंने यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को खरी-खरी भी सुनाई.
कैथी ने अपनी फोटो के साथ ट्रंप के ट्वीट को भी लगाया. उन्होंने लिखा, 'वो झूठ बोल रहे हैं. मुझे एक अलग केयर फैसिलिटी से इमरजेंसी में एक बड़े अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था क्योंकि मेरे सिम्पटम दर्दनाक थे. लेकिन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से हॉस्पिटल मेरा टेस्ट नहीं कर पाए.'
बता दें कि 17 मार्च को कैथी ने ऐलान किया था कि उनकी मां मैगी ये दुनिया छोड़ गई हैं. वे डेमेंशिया की मरीज थीं. कैथी की इस दर्दभरी दास्तां सुनकर कई लोगों ने शोक जताते हुए मैसेज किए थे.
कैथी ग्रिफिन की दोस्ती किम कर्दाशियां और उनके परिवार से है. वे किम, उनकी
बहनों और मां के साथ काफी समय बिताती हैं. साथ ही वे हॉलीवुड की जानी मानी
कॉमेडियन भी हैं.
कैथी ने पल्प फिक्शन फिल्म में काम किया था. इसके अलावा उनके नाम का एक शोज भी आया करता था.
Photos: Kathy Griffin Official Instagram