Advertisement

मनोरंजन

Photos: जिम के बाहर कुछ इस अंदाज में दिखीं करीना-जाह्नवी

aajtak.in
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • 1/8

करीना कपूर फिल्मों में कितनी ही बिजी क्यों न हों लेकिन जिम के लिए समय निकाल ही लेती हैं. वो फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहती हैं. वह जिम में रोजाना वर्क आउट करती है और कभी भी जिम मिस नहीं करती हैं. करीना की तरह जाह्नवी कपूर और ट्विंकल खन्ना भी खुद को फिजिकली फिट रखती हैं.

  • 2/8

करीना कपूर को मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट किया गया. वह ब्लैक एंड व्हाइट जिम वीयर में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट टॉप पहना हुआ था जिस पर कट आउट डिजाइन था. इसके साथ ही वह ब्लैक टाइट जेगिंग्स कैरी की हुई थी.

  • 3/8

ब्लैक एंड व्हाइट जिम लुक से साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर पहने थे. साथ ही टिंटेड गॉगल उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. बता दें करीना अपने जिम लुक को लेकर कॉन्शियस रहती हैं. वह कपड़ों के साथ शूज मैंचिग का खास ध्यान रखती हैं.

Advertisement
  • 4/8

वर्क फ्रंट की बात करे तो करीना इन दिनों फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वह तख्त फिल्म में दिखेंगी. यह मल्टीस्टारर  है और इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

  • 5/8

जिम जाह्नवी कपूर के डेली शेड्यूल का हिस्सा है. उन्हें ब्लैक शॉर्ट्स और पिंक टॉप पहने हुए जिम के बाहर स्पॉट किया गया. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डेनिम बैग कैरी किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक अपनाया था.

  • 6/8

बता दें कि जाह्नवी कपूर इन दिनों कारगिल गर्ल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक है. इसमें एक्टर पंकज त्रिपाठी उनके पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
  • 7/8

अक्षय कुमार की तरह उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी खुद को फिट रखती हैं. उन्हें अक्सर जिम के बाहर क्लिक किया जाता है. एक्ट्रेस जिम के बाहर ब्लू वन शोल्डर टॉप पहने हुई थीं.

  • 8/8

गौरतलब है  कि अक्षय कुमार से शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने सिने जगत का अलविदा कह दिया है. इन दिनों वह फुल टाइम राइटर बन गई हैं. उनके कई सारे बुक लॉन्च हो चुके हैं.



(फोटो- योगेन शाह)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement