Advertisement

मनोरंजन

'कामसूत्र' के लिए राजी नहीं था परिवार, मौत तक गुमनाम ही रहीं सायरा

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • 1/8

कंट्रोवर्श‍ियल फिल्म 'कामसूत्र 3D' की एक्ट्रेस सायरा खान का शुक्रवार को कार्डियक अटैक की वजह से निधन हो गया. लेकि‍न सायरा की मौत से दुखी 'कामसूत्र 3D' के डायरेक्टर रुपेश पॉल ने सायरा को लेकर कई बातें साझा की हैं. उनका कहना है कि सायरा की मौत के बाद इस बात का ज्यादा दुख हुआ कि इंडस्ट्री के किसी भी एक्टर ने उसकी मौत पर दुख नहीं जताया. एक एक्ट्रेस के तौर पर सायरा बहुत कुछ डिजर्व करती थी.

  • 2/8

रुपेश ने सायरा को 'कामसूत्र 3D' में काम करने का मौका द‍िया था. इसके पहले वो रीजनल स‍िनेमा की कुछ फ‍िल्मों में काम कर चुकी थीं. सायरा का नाम चर्चा में तब आया था ज‍ब उन्होंने फिल्म 'कामसूत्र 3D' से शर्लिन चोपड़ा को र‍िप्लेस कर द‍िया था.

  • 3/8

एंटरटेमनमेंट पोर्टल को द‍िए एक इंटरव्यू में 'कामसूत्र 3D' के डायरेक्टर रुपेश ने बताया, "शर्लिन को र‍िप्लेस करने के बाद काफी विवाद  हुआ जिसके चलते सायरा जिस पहचान की हकदार थीं वो ना पा सकीं. शर्लिन की जगह लेने के बाद सायरा ने बहुत ही मुश्किलों का सामना किया."

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने कहा कि सायरा के लिए ये किरदार बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. वो एक मुस्लिम परिवार से थीं, जो बहुत ज्यादा रूढ़ीवादी परिवार था. इस वजह से सायरा को फिल्म में लेने में हमें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन जब सायरा ने किरदार निभाया तो उन्होंने साबित भी कर दिया कि उनसे बेहतर ये किरदार कोई निभा भी नहीं सकता था.

  • 5/8

रुपेश ने स्पॉटबाय से बातचीत में बताया कि सायरा ने मौत से 48 घंटे पहले मुझे एक वॉयस मैसेज भेजा था. इस मैसेज में उसने वेब सीरीज में काम करने की इच्छा जताई थी. मैंने उसे यह साफ बता द‍िया था कि हमारे पास उसके अपोज‍िट कास्ट करने के लिए कोई बड़ा मेल स्टार नहीं है.

  • 6/8

रुपेश ने बताया, इसके बाद सायरा ने कहा था कि उसका एक दोस्त वेब सीरीज प्रोड्यूस करने के लिए तैयार है. मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में सोच ही रहा था कि तभी मुझे इस शॉकिंग न्यूज के बारे में पता चला. इस खबर से मैं सदमें में हूं. सायरा की प्लान‍िंग कोई और ही थी, ईश्वर को कोई और ही मंजूर था.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि शुक्रवार को सुबह सायरा खान की मौत कार्डियक अटैक से हो गई थी.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement