Advertisement

मनोरंजन

IPL नीलामी में चमकी जूही चावला की बेटी, प्रीति जिंटा को दी टक्कर

पूजा बजाज
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 1/6

IPL 11  की नीलामी के पहले दिन प्रीति जिंटा नए प्लेयर्स के साथ IPL की अगली पारी शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित दिखीं. IPL नीलामी में प्लेयर्स और प्रीति के अलावा एक और खास मेहमान ने सबका ध्यान अपनी और खींचा. ये कोई और नहीं बल्कि जूही चावला की 16 साल की बेटी जाह्न्वी मेहता हैं.

  • 2/6

16 साल की जाह्नवी मेहता की स्मा‍र्टनेस ने सबको चकित कर दिया. जाह्नवी IPL नीलामी में शामिल होने वाली सबसे यंग फ्रेंचाइजी मेंबर थीं जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से लगाई जा रही बोली का हिस्सा बनीं.

  • 3/6

प्रीति‍ जिंटा ने भी जाह्नवी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भूल जाइए IPL  नीलामी की मैडनेस को, म‍ीलिए सुपर स्मार्ट जाह्नवी मेहता से, जिसने आज मुझे कड़ी टक्कर दी.

Advertisement
  • 4/6

बता दें IPL  नीलामी के दौरान शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12 खि‍लाड़‍ियों को खरीद लिया है.

  • 5/6

जूही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं.

  • 6/6

जूही चावला अपनी बेटी जाह्नवी के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं. शायद यही वजह है जो जूही अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. खबरों की मानें तो जाह्नवी मेहता की फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और फेवरेट एक्टर वरुण धवन हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement