Advertisement

मनोरंजन

सोशल मीडिया पर मां श्रीदेवी के साथ ऐसे हो रही है जाह्नवी की तुलना

पूजा बजाज
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/7

पिछले महीने अपनी मां के निधन के बाद जाह्नवी  डेब्यू फिल्म के सेट पर लौट आईं. जाहिर सी बात है फिल्म के सेट पर जाह्नवी अपनी मां को बहुत मिस कर रही होंगी. लेकिन जाह्नवी को ना सिर्फ वहां मौजूद क्रू ने कंफर्ट माहौल देने की कोशि‍श कि बल्कि उनके फैन्स भी उनकी तुलना श्रीदेवी से करके एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते नजर आए.

  • 2/7

जाह्नवी की सेट से जारी इस लेटेस्ट तस्वीर में फैन्स उनकी तुलना श्रीदेवी की कमबैक फिल्म इंग्‍िलश विंग्लिश में उनके किरदार से कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'देखें श्रीदेवी वहां खड़ी हैं. '

  • 3/7

जाह्नवी फिल्म धड़क से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में जाह्न्वी का लुक वाकई श्रीदेवी की फिल्म इंग्‍िलश में उनके लुक की याद दिलाता है.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ था तब भी जाह्नवी के बारे में यही चर्चा रही थी कि वह बिलकुल अपनी मां जैसी नजर आती हैं.

  • 5/7

श्रीदेवी जाह्नवी की इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थीं. वह कई बार जाह्नवी के साथ उनके शूटिंग सेट पर सपोर्ट के लिए मौजूद रह‍ती थीं.

  • 6/7

बेटी जाह्नवी को सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करते देखना श्रीदेवी का बड़ा सपना था जो कि पूरा ना हो स‍का.

Advertisement
  • 7/7

फिल्म धड़क में जाह्नवी की मासूमियत देखकर श्रीदेवी के कई किरदारों की याद ताजा हो जाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement