इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मसलों पर बात की, वहीं एक खास कार्यक्रम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए भी रखा.
नेतन्याहू ने ताज महल पैलेस में आयोजित शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य इजरायल में फिल्ममेकर्स के लिए बिजनेस की संभावनाएं तलाशना है.
उन्होंने अमिताभ बच्चन, करण जौहर, सुभाष घई आदि से लंबी चर्चा की.
नेतन्याहू से मुलाकात करने वालों में अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय
बच्चन, अभिषेक बच्चन, सुभाष घई, करण जौहर, सारा अली खान, इम्तियाज अली
खान, विवेक ओबेरॉय, रणधीर कपूर, प्रसून जोशी पह्लाद कक्कड़ आदि मौजूद थे.
इस इवेंट के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री को हिन्दी सिनेमा की तमाम खासियतों से रूबरू कराया गया.
नेतन्याहू ने गुरुवार को मुंबई का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनिवार्य सैन्य सेवा से लोगों को असली शिक्षा मिलती है.