90 के दशक में कई फैमिली ड्रामा शोज ने दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी बटोरी थी. इनमें कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, कभी सौतन कभी सहेली जैसे शो शामिल हैं. सास बहू सागा और लव स्टोरी पर बेस्ड इन शोज की लीड एक्ट्रेसेस ने भी बेहिसाब लोकप्रियता हासिल की.
संस्कारी बहू बनकर इन हीरोइनों ने लोगों का दिल जीता. ये एवरग्रीन शोज और इनकी लीड एक्ट्रेस आज भी सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. इतने सालों में टीवी की ये बहुएं लुक्स के मामले में काफी बदल गई हैं. चलिए देखते हैं टीवी की इन हिट बहुओं के Then and Now लुक्स...
स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के हिट शो ''क्योंकि सास भी कभी बहू थी'' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. आदर्शवादी बहू तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी लोगों के दिलों में ऐसे उतरीं कि आज भी उनकी पुरानी छवि लोगों के ज़हन में बरकरार है. अब स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री हैं. उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है.
'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल श्वेता तिवारी ने निभाया था. इस शो ने श्वेता तिवारी के करियर को उड़ान दी. बीते सालों में श्वेता तिवारी पहले से ज्यादा स्टनिंग और फैशनेबल हुई हैं.
'कभी सौतन कभी सहेली' में तनु के रोल में दिखीं अनीता हसनंदानी आज टीवी वर्ल्ड की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. पिछले दिनों अनीता नागिन 3 में विशाखा के रोल में नजर आई थीं.
'सीरियल कहीं तो होगा' में कशिश का रोल कर आमना शरीफ ने कई फैशन ट्रेंड्स सेट किए थे. खूबसूरत आमना तब भी अपने लुक्स की वजह से छाई रहती थीं और आज भी उनके स्टनिंग लुक्स के जलवे सोशल मीडिया पर रहते हैं.
सीरियल 'कहानी घर घर की' में पार्वती के रोल निभाकर साक्षी तंवर ने फैंस का दिल जीता. इतने सालों में साक्षी लुक्स के मामले में काफी बदल गई हैं. बहू की इमेज से आगे बढ़ने के लिए साक्षी ने कई चुनौतीपूर्व रोल किए.
एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार ने सीरियल कुसुम में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता था. वक्त के साथ नौशीन की खूबसूरती बढ़ी है. कुसुम की ये सीधी-सादी बहू अब ग्लैमरस हो गई हैं.
कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल कर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को कौन नहीं जानता. कोमोलिका के रोल में अपने तीखे तेवरों से लोगों का दिल जीतने के अलावा उर्वशी का ड्रेसअप भी खासा चर्चा में रहा था. इतने सालों में उर्वशी पहले से ज्यादा स्टनिंग और ग्लैमरस हो गई हैं.
'कसम से' की चुलबुली बानी (प्राची देसाई) के लुक में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कहा जाता है कि उन्होंने लिप्स सर्जरी कराई है. लेकिन ये सर्जरी उनके लिए पॉजिटिव साबित हुई. अब प्राची देसाई पहले से ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.