हैनकॉक और द परस्युट ऑफ़ हैप्पीनेस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने भारत की यात्रा की. इस दौरान वे आगरा स्थित 'ताज महल' घूमने पहुंचे. स्मिथ इस अद्भुत वास्तुकला को देखकर गदगद हो गए.
विल स्मिथ ने ताज महल के आगे जमकर फोटोशूट कराया. वे अपनी इस इंडिया विजिट के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इससे पहले वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रणवीर सिंह और करण जौहर से मुलाकात की.
स्मिथ के ताज महल पहुंचने पर उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.
ताज महल घूमने के बाद विल स्मिथ ताज के सेंट्रल टैंक पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी टीम के संग फोटो खिंचवाई.